28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरूलिया शहर हुआ चकाचक

भाजपा व तृणमूल में सफाई के लिए लगी होड़ सफाई की इस होड़ से खुश हैं इलाकावासी कहा : साहेब बांध में कई दिनों की गंदगी एक दिन में हो गयी साफ आद्रा : महापर्व छठ पूजा की समापन रविवार सुबह उगते हुए सूर्य देवता को अर्क देकर समाप्त हुई. इसके बाद राज्य में मुख्य […]

भाजपा व तृणमूल में सफाई के लिए लगी होड़

सफाई की इस होड़ से खुश हैं इलाकावासी
कहा : साहेब बांध में कई दिनों की गंदगी एक दिन में हो गयी साफ
आद्रा : महापर्व छठ पूजा की समापन रविवार सुबह उगते हुए सूर्य देवता को अर्क देकर समाप्त हुई. इसके बाद राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में उभरी भाजपा व सत्तारूढ़ पार्टी तणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच साफ-सफाई अभियान चलाने के लिए होड़ लग गयी. इससे पुरूलिया शहर का साहेब बांध क्षेत्र के रहनेवाले लोग काफी खुश हैं, क्योंकि इस अभियान से इलाके की महीनों की गंदगी साफ हो गयी है. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह पुरुलिया शहर भाजपा की ओर से पुरुलिया शहर के साहेब बांध को पूरी तरह से गंदगी मुक्त करने का अभियान आरंभ किया गया.
इस कार्य में पुरूलिया शहर मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्यजीत अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साहिब बांध में पड़े हुए फूल, पत्ता, प्लास्टिक सहित अन्य पूजा की सामग्रियों को साफ करना आरंभ किया. इसके साथ-साथ साहेब बांध के आस-पास के सड़कों को भी झाड़ू मार कर साफ करने का अभियान चलाया गया. भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं को सफाई कार्य करते हुए देख सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मैदान में उतर पड़े.
पार्षद विभास रंजन दास के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भी साहिबा बांध में पड़े पूजा सामग्रियों को साफ करने का कार्य आरंभ कर दिया. दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को टक्कर देने के लिए साहिब बांध की जबरदस्त सफाई अभियान चलाया, जिससे पूरे इलाके की गंदगी एक दिन में ही साफ हो गयी. इस संबंध में भाजपा नेता सत्यजीत अधिकारी ने कहा कि पुरूलिया नगरपालिका क्षेत्र के सभी इलाकों में गंदगी फैली हुई है.
इसके साथ साथ महापर्व छठ पूजा के अलावा अन्य पूजा के दौरान इस तालाब में मूर्ति विसर्जन होने के कारण साहेब बांध में भी काफी गंदगी फैल गयी थी. तालाब के चारों ओर के रास्तों में भी काफी गंदगी पड़ी हुई थी, लेकिन तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित पुरूलिया नगरपालिका का इस ओर कभी ध्यान नहीं गया. इसलिए हम लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई का कार्य आरंभ किया, ताकि पुरुलिया शहर गंदगी एवं प्लास्टिक मुक्त रहे.
हालांकि तृणमूल पार्षद विभाष रंजन दास ने दावा किया कि छठ के अवसर पर नगरपालिका द्वारा साहेब बांध के समक्ष हाई मार्क्स लाइट लगाया गया है एवं पूरी तरह से चकाचौंध रोशनी से तालाब को सजाया गया है. पूरूलिया नगरपालिका की ओर से तालाब को साफ सुथरा रखने के लिए सफाई अभियान भी चल रहा है. पर भाजपा यहां चुनाव की राजनीति कर रही है क्योंकि कुछ माह बाद ही नगरपालिका चुनाव होने वाला है. भाजपा इस तरह के दिखावे के कार्य कर लोगों का समर्थन पाना चाहता है, जोकि असंभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें