23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की खरीद बिक्री को लेकर बैठक हुई

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान के अतिरिक्त जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी ने बुधवार को जिला स्तरीय धान की खरीदारी के मुद्दे पर एडीडीए भवन के सभागार में बैठक की, जिसमें डीएमडीएस एंड ओएसडी महेश्वर विश्वास, एससीएफएंडएस (दुर्गापुर) अंजेला दे, डीसी एफएंडएस सुजीत कुमार हलदार, डीएमडीसी (दुर्गापुर) तारक नाथ चंद्र, एसएफएंडएस आसनसोल सुमित्रा माइती, सुब्रत नस्कर, समीर […]

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान के अतिरिक्त जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी ने बुधवार को जिला स्तरीय धान की खरीदारी के मुद्दे पर एडीडीए भवन के सभागार में बैठक की, जिसमें डीएमडीएस एंड ओएसडी महेश्वर विश्वास, एससीएफएंडएस (दुर्गापुर) अंजेला दे, डीसी एफएंडएस सुजीत कुमार हलदार, डीएमडीसी (दुर्गापुर) तारक नाथ चंद्र, एसएफएंडएस आसनसोल सुमित्रा माइती, सुब्रत नस्कर, समीर कुमार दास, कौशिक मंडल, निलांजन दे व अन्य उपस्थित रहे.

बैठक में राइस मिल एसोसिएशन की समस्याओं पर विचार विर्मश किया गया. साथ ही कृषकों को सीपीसी तथा प्राइमरी एग्रीकल्चर सेंटर के माध्यम से धान बेचने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये. नॉडल अधिकारियों को आश्यकता अनुसार डीपीसी केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया.
अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री कादरी ने बताया कि धान की खरीद बिक्री को लेकर बैठक की गयी. इस बैठक में क्षेत्र के अनुभवी नॉडल अधिकारियो के साथ राइस मिल एसोसिएशन के सदस्य तथा फूड एंड सप्लाई विभाग के निरीक्षकों की बैठक हुई, जिसमें राइस मिल एसोसिएशन के सदस्यों ने कुछ अहम समस्याओं को पेश किया, जिस पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया.
जिला स्तरीय लक्ष्य को निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए ब्योरा एकत्रित कर लक्ष्य का निर्णय किया जायेगा. फरीदपुर, दुर्गापुर आदि सीपीसी केंद्रों पर धान बेचने की सुविधा मौजूद है. कृषक बंधु तथा बरकादार को अपनी भूमि का दस्तावेज जमा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
उसके पश्चात् कृषक अपने धान को सीपीसी केंद्र पर बेच सकते हैं. अगर उस क्षेत्र में डीपीसी केंद्र की आवश्यकता होगी. बीडीओ को डीपीसी केंद्र बनाने की हिदायत दी गयी है. प्राइमरी एग्रीकल्चर सेंटर, सीपीसी, डीपीसी तथा एसएचजी संस्थाओ माध्यम से धान की खरीदारी करने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए जिले के सभी गोदामो‍ं को भी आश्वयक दिशानिर्देश जारी कर दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें