25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल-भाजपा के बीच झड़प, तोड़फोड़ व आगजनी

कूचबिहार : कूचबिहार जिले के तूफानगंज महकमा अंतर्गत चीलाखाना बाजार इलाके में तृणमूल व भाजपा के संघर्ष के कारण आतंक का माहौल है. बुधवार को फिर एक बार दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की गयी व मोटर बाइक फूंकें गये. हालात को नियंत्रित करने […]

कूचबिहार : कूचबिहार जिले के तूफानगंज महकमा अंतर्गत चीलाखाना बाजार इलाके में तृणमूल व भाजपा के संघर्ष के कारण आतंक का माहौल है. बुधवार को फिर एक बार दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की गयी व मोटर बाइक फूंकें गये. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

इधर, इलाके में शांति की मांग को लेकर जिला खाना बाजार व्यवसायी समिति ने सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया. साथ ही अनिश्चितकाल के लिए व्यावसाय बंद रखने का एलान किया है. बुधवार को हुई दोनों पक्षों की हिंसक झड़क में कई व्यवसायी व उनके कर्मी भी घायल हुए हैं. पूरे इलाके में आतंक का माहौल है.
भाजपा का आरोप है कि बुधवार की सुबह तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उसके पार्टी कार्यालय में आकर तोड़फोड़ की. उनके कार्यालय कर्मियों के साथ मारपीट की गयी. वहीं तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि भाजपा का आरोप गलत है. तृणमूल कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि सुबह चीलाखाना बाजार में हमारे कर्मी एक जुलूस निकाले थे.
भाजपा के लोग उस जुलूस पर पीछे से हमला कर दिये. इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. हमारे पार्टी ऑफिस में आग लगा दी गयी. आफिस में तोड़फोड़ की गयी. इलाके में आतंक का माहौल है. व्यवसायी ही नहीं हम भी शांति चाहते हैं. इधर, भाजपा कूचबिहार जिले की अध्यक्ष मालती राभा राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इलाके में अशांति का वातावरण तैयार कर रखा है. सुबह पहले हमारी पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ हुई.
हमारे कार्यकर्ता से पार्टी ऑफिस में मारपीट की गयी. व्यवसायियों पर भी हमला किया गया. कई व्यवसायी घायल हुए हैं. पुलिस प्रशासन को हम कहेंगे इस घटना का सही जांच कर इलाके में शांति का वातावरण लाये. दोनों राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हुई झड़प के कई कई व्यवसायी और उनके कर्मी घायल हो गये.
गुस्साये व्यवसायियों ने कूचबिहार से तूफानगंज जाने वाली एनएच-31 को जाम कर दिया. घटना की खबर पाकर तूफानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. जाम हटाने के बाद व्यवसायियों ने एक नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय की ओर एक शांति जुलूस निकाला.
इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के कुछ लोगों ने जुलूस पर आक्रमण कर दिया. इस आक्रमण में कई व्यवसायी, पुलिस व भाजपा कर्मी घायल हो गये. इसके बाद ही लोगों ने तृणमूल पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की और ऑफिस के सामने खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगा दी. हालात इतने बेकाबू हो गये कि तूफानगंज थाने की पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दमकल विभाग की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
घटना में पुलिस ने दोनों पक्ष के कई लोगों को पकड़ा है. खाना बाजार बंद है. व्यवसायी उत्तम दास ने कहा कि लगातार जिस तरह से हिंसा का वातावरण बना हुआ है, उससे काफी नुकसान हो रहा है. लोग बाजार नहीं आ रहे हैं. प्रशासन को इस प्रकार किसी राजनीतिक दल को इलाके में अशांति फैलाने की छूट नहीं देनी चाहिए. जब तक प्रशासन शांति कायम नहीं करेगा, तब तक बाजार बंद रहेगा.
तूफान गंज थाना सूत्र से पता चला है कि दोनों पक्ष के लगभग 7 लोग को पकड़ा गया है. पूरे घटना की जांच की जा रही है. इलाके में शांति का वातावरण बना रहे इसे लेकर पुलिस तैनात की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें