10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहरे हत्याकांड के खिलाफ भाजपाकर्मियों का प्रदर्शन

आसनसोल : मुर्शिदाबाद में शिक्षक वंधू प्रकाश पाल, उसकी गर्भवती पत्नी तथा आठ वर्षीय बेटे की हत्या के विरोध में आसनसोल भाजपा मंडल एक के सदस्यों ने शनिवार को बारी मैदान में मौन जूलूस निकाला. अपने मुंह पर काली पट्टी बांध मंडल कार्यकर्ता बर्नपुर की परिक्रमा कर स्टेशन रोड होकर वापस बर्नपुर पहुंचे. जिसमें मंडल […]

आसनसोल : मुर्शिदाबाद में शिक्षक वंधू प्रकाश पाल, उसकी गर्भवती पत्नी तथा आठ वर्षीय बेटे की हत्या के विरोध में आसनसोल भाजपा मंडल एक के सदस्यों ने शनिवार को बारी मैदान में मौन जूलूस निकाला. अपने मुंह पर काली पट्टी बांध मंडल कार्यकर्ता बर्नपुर की परिक्रमा कर स्टेशन रोड होकर वापस बर्नपुर पहुंचे. जिसमें मंडल अध्यक्ष साधन चक्रवर्ती, गणेश मांडी, सुधा देवी, सुबोध मंडल आदि शामिल थे.

श्री चक्रवर्ती ने कहा कि मुर्शिदाबाद में एक आरएसएस कार्यकर्ता की संपूर्ण परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इस घटना का अंजाम देने वाले असमाजिक हत्यारो को कानून से सक्त सजा की मांग की जा रही है. पश्चिम बंगाल में लगातार हिन्दुवादी संगठनो पर हमले हो रहे है. राज्य सरकार कठपुतली बनकर तमाशा देख रही है. जिससे राज्य सरकार की भूमिका संदेह के घेरे में है. इस सामुहिक हत्याकांड की सीबीआई जांच हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें