Advertisement
साइबर ठगी के खिलाफ जागरुकता अभियान चलायेगी पुलिस
आसनसोल : साइबर ठगी के वारदातों की रोकथाम के लिए आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस नॉर्थ थाना संलग्न इलाकों में जनसाधारण के बीच जागकता अभियान चलायेगी. माइकिंग, बैनरों, हेंड बिल वितरित कर लोगों को अज्ञात फोन कॉल्स पर निजी ब्यौरे साझा न करने की सलाह दी जायेगी. जनसाधारण को बैँक, यूपीआई कनेक्शन, एटीएम से निकासी, सिम […]
आसनसोल : साइबर ठगी के वारदातों की रोकथाम के लिए आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस नॉर्थ थाना संलग्न इलाकों में जनसाधारण के बीच जागकता अभियान चलायेगी. माइकिंग, बैनरों, हेंड बिल वितरित कर लोगों को अज्ञात फोन कॉल्स पर निजी ब्यौरे साझा न करने की सलाह दी जायेगी. जनसाधारण को बैँक, यूपीआई कनेक्शन, एटीएम से निकासी, सिम कार्ड लेते समय सावधानी, सोशल मीडिया के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया जायेगा.
थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी ने कहा कि पुलिस के स्तर से जागरूकता अभियान चलाये जाने के बावजूद कमिश्नरेट इलाकों में साइबर ठगी के मामलो में बढोत्तरी देखी जा रही है. विशेषकर दुर्गापूजा और दीपावली के समय सरकारी कर्मचारियों को बोनस मिलने की ताक लगाये साइबर ठग कर्मचारियों को बैंक अधिकारी बन कर ठगने की फिराक में रहते हैँ. उन्होंने कहा कि अज्ञात नंबर से आने वाले फोन कॉल्स पर डेबीट क्रेडीट कार्ड का नंबर, एटीएम का पासवर्ड, ओटीपी नंबर व अन्य निजी वित्तिय ब्यौरे साझा न करें. एंड्रायड व स्मार्ट मोबाइल फोन पर वित्तिय लेन-देन से संबंधित डाउनलोड किये गये एप्प के सत्यापन के बिना अपने बैँक खाते का नंबर व पासवर्ड का ब्यौरा दर्ज न करें. लॉटरी लगने, मोबाइल टॉवर लगाने के लुभावने प्रलोभनों से बचें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement