बोलेरो सवार युवकों पर लगा आरोप सड़क चलती लड़की के अपहरण का
Advertisement
वाहन में आग, पुलिस पर हमला, फांड़ी में तोड़फोड़
बोलेरो सवार युवकों पर लगा आरोप सड़क चलती लड़की के अपहरण का फांड़ी का घेराव, तोड़फोड़ कर रही उपद्रवी भीड़ पर अश्रु गैस, लाठीचार्ज आद्रा : पुरुलिया जिले के पारा थाना अंतर्गत रेल शहर अनाड़ा में बच्चा चोर के संदेह में स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को दो संदेही युवकों की बुरी तरह से पिटाई की. […]
फांड़ी का घेराव, तोड़फोड़ कर रही उपद्रवी भीड़ पर अश्रु गैस, लाठीचार्ज
आद्रा : पुरुलिया जिले के पारा थाना अंतर्गत रेल शहर अनाड़ा में बच्चा चोर के संदेह में स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को दो संदेही युवकों की बुरी तरह से पिटाई की. उनके वाहन में आग लगा दी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा युवकों को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश की.
निवासियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया तथा पुलिस फांड़ी कार्यालय में तोड़फोड़ की. इस संबंध में पुलिस ने 10 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. घटना से इलाके में भारी तनाव है.स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दस बजे स्थानीय महिला मयना माजी अपनी बेटी को लेकर बाजार जा रही थी.
सड़क के किनारे अचानक उनके पास एक बोलेरो आकर रूका. कई युवक उससे उतरे तथा उनसे उनकी बेटी को खींच कर अपने साथ वाहन में चढ़ाने की कोशिश की. मयना ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. उन्होंने वाहन रोक कर उक्त लड़की को वाहन से उतारा. वाहन में बैठे युवकों के साथ मारपीट शुरू की. धीरे-धीरे स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. उग्र लोगों ने बोलेरो में आग लगा दी. खबर मिलते ही अनाड़ा फांड़ी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पुलिस अधिकारियों ने युवकों को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की. उग्र लोगों ने पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया. इससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिसकर्मी किसी तरह से उन युवकों को वहां से निकालकर फांड़ी कार्यालय ले आये. स्थानीय लोगों ने उन युवकों को उनके हवाले करने की मांग को लेकर फांड़ी का घेराव कर दिया. पुलिसकर्मियों के रोकने पर लोगों ने फांड़ी कार्यालय में तोड़फोड़ की. बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गये. आंसू गैस एवं लाठीचार्ज करने के बाद लोग वहां से हटे.
जिला पुलिस अधीक्षक आकाश मेघारिया ने बताया कि अनाड़ा में कुछ लोग दो युवकों को बच्चा चोर समझकर मारपीट की. उनके वाहन में आग लगा दी. पुलिस उन्हें बचाने गई तो पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया. इसमें कई पुलिस घायल हो गये. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस बच्चा चोर की अफवाह को रोकने के लिए इन दिनों जिला में प्रचार अभियान चला रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement