विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों को किया सम्मानित, जीवनी की चर्चा
छात्र, शिक्षकों के बीच मैत्री खेलों का आयोजन, रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन
आसनसोल : प्रथम उप राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर गुरूवार को शिल्पांचल में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया. कॉलेजों, स्कूलों, सामाजिक संगठनों, क्लबों में उनके सम्मान में सांस्कृतिक समारोह, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
बीबी कॉलेज स्टूडेंटस यूनियन ने कॉलेज सभागार में अध्यापकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. विभागीय स्टूडेंटसों ने शिक्षकों को सम्मानित किया. छात्राओं ने नृत्य संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रिंसिपल डॉ अमिताभ बसु ने गुरू एवं शिष्य के संबंध को अति पवित्र एवं मजबूत बताते हुए शिक्षक दिवस के अनुभवों को साझा किया.
उन्होंने कहा कि उनके समय में दुनिया तकनीकी रूप से इतनी एडवांस नहीं थी. अपने कॉलेज समय में वे और सहपाठी शिक्षकों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेते थे. शिक्षक भी बड़ी आत्मीयता से पेश आते थे. कॉलेज मैदान में अध्यापकों एवं स्टूडेंटसों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. प्रिंसिपल डॉ बसु, उप कप्तान डॉ परिमल घोष ने बेहतर प्रदर्शन मैच जीत लिया. डॉ ज्योतिर्मय घोष, डॉ संजीव पांडे, डॉ कौशिक मुखर्जी, डॉ काजल कृष्ण, काजल माजी एवं स्टूडेंटस टीम में अभिनव बनर्जी, शिलादित्य रॉय, पवित्र गोपाल घोष, चंदन यादव आदि शामिल थे.
केएसटीपी स्थित इंडिया इंटरनेशनकल स्कूल में समारोह आयोजित हुआ. निदेशक एके शर्मा ने डॉ राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. निदेशक श्री शर्मा ने उनके जीवन एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
कन्यापुर स्थित श्रीहरी ग्लोबल स्कूल में स्टूडेंटसों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, संगीत प्रस्तुत किया. सीइओ एस साहा और प्रिंसिपल आर समद्दार ने उनके जीवन एवं उपलब्धियों को साझा किया. मनोरंजक खेलों में शिक्षकों एवं स्टूडेंटसों ने भागीदारी की.
आसनसोल बाजार स्थित पूर्व रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में स्टूडेंटसों ने कई कार्यक्रम आयोजित किये और शिक्षकों को सम्मानित किया. प्रधानाचार्य हिरणमय मुखर्जी ने संबोधित किया.
एनएस रोड स्थित आस्था कार्यालय में कवि गोष्ठी आयोजित हुई. अध्यक्षता मनोहर पटेल ने की. संयोजक नवीन सिंह ने उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला. कवि दिनेश गुप्त, रोहित प्रसाद पथिक, रामजी दूबे, शिक्षक अनिल कुमार सिंह, संतोष प्रसाद, बैजनाथ बर्नवाल, लखन लाल गुप्ता, नुनुमणि सिंह, गोपाल चौरसिया, अवधेश कुमार अवधेश आदि मौजूद थे.
स्वाति फाउंडेशन ने आसनसोल बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. फ्री कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. पार्षद सह फाउंडेशन की प्रधान उमा सर्राफ, रजनी अग्रवाल, रूचिका दोकानिया, शशि संथोलिया, अनिता गुप्ता, मीनू गोयल, किरण अग्रवाल, बिमल जालान, रिंकू साव, बिमल जालान, मधुमिता दास आदि उपस्थित थीं.केंद्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य संतोष सोनी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बीबी गुप्ता, एडी शास्त्री, एके मंडल, सुनील कुमार, आरी राम, नगेंद्र, अनूज, रानू बनर्जी, जयंती मुखर्जी, संपा घोष, मीनू बाला भगत आदि उपस्थित थी. स्टूडेंटसों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्कूल मैदान में शिक्षकों एवं स्टूडेंटस के बीच क्रिकेट मैच खेला गया.