बांकुड़ा : गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को भेंट चढ़ाने के लिए बांकुड़ा निवासी भक्त जयदेव चक्रवर्ती ने 51 किलो का मोतीचुर का लड्डू बनाया. वह शहर में आकर्षण का केंद्र है. जयदेव मिठाई व्यवसायी है. अपनी ही दुकान में लड्डू बनवाया. मंगलवार को उसे चांदमारीडांगा स्थित गणेश मंदिर में चढ़ाया जायेगा.
उसने बताया कि गणेश पूजन के दौरान मोतीचुर का लड्डू चढ़ाया जाता है.इधर बाजार में पूजा को लेकर चहल-पहल बनी रही. अधिकांश जगहों पर गणेश चतुर्थी की सारी तैयारियां हो चुकी है. इंदारागोड़ा हरेश्वर मेला दुर्गोत्सव कमेटी ने गणेश पूजा आयोजित की है. दुर्गापूजा पंडाल प्रांगण में पूजन होगा. पिछले कई वर्षों से यहां गणेश पूजा हो रही है. मंगलवार को धूमधाम से पूजा होगी. भैरवस्थान मोड़ स्थित छोटे भैरव स्थान व्यवसायी पूजा कमेटी, चांदमारीडांगा, नूनगोला रोड स्थित गणेश मंदिर, बड़ाबाजार तथा अन्य विभिन्न इलाकों में गणेश पूजा के तैयारी अंतिम चरण में है.