27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरप्रीत कौर हत्याकांड में रिमांड से वापसी

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पीपी क्षेत्र के धेमोमेन कोलियरी निवासी बलकार सिंह की पुत्री अमरप्रीत कौर को अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में मृतका के पिता बलकार सिंह की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपी आकाश शाह, विजय प्रसाद, सुप्रिय बक्शी, दीपिका शाह, प्रवीण कुमार राय तथा अलीशा शाह को गिरफ्तार कर […]

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पीपी क्षेत्र के धेमोमेन कोलियरी निवासी बलकार सिंह की पुत्री अमरप्रीत कौर को अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में मृतका के पिता बलकार सिंह की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपी आकाश शाह, विजय प्रसाद, सुप्रिय बक्शी, दीपिका शाह, प्रवीण कुमार राय तथा अलीशा शाह को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया था.

रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें पुनः रविवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. सीजेएम ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपियों के शिनाख्त पर मृतक का कपड़ा, उसके मोबाइल सहित इस हत्याकांड में व्यवहृत बाइक बरामद की है.
शिकायत के अनुसार बीते दस अगस्त को शिकायतकर्ता की बेटी अमरप्रीत रोज की तरह अपने घर से निकलकर चेलीडंगाल इलाके में ट्यूशन पढ़ने गई थी तभी उसका अपहरण कर लिया गया था. इस मामले पर पिता बलकार सिंह ने आसनसोल दक्षिण थाना पीपी में अपनी बेटी की मिसिंग शिकायत भी दर्ज कराई थी.
एक दिन बाद आरोपियों ने उनके मोबाइल फोन पर एक एसएमएस भेजा था जिसमें अमरप्रीत को छोड़ने के लिए उनसे 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी. बीते 12 अगस्त की मध्यरात्रि के बाद अमरप्रीत का शव ईस्ट अपकार गार्डन इलाके से स्थानीय पुलिस ने बरामद किया था.
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने यह स्वीकारा था कि फिरौती की रकम न देने के कारण आरोपियों ने अमरप्रीत की कलाई की नस काटकर उसकी हत्या कर उसके शव को एक कार के माध्यम से ईस्ट अपकार गार्डन इलाके में ले जाकर रख दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें