10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद रूपा गांगुली का बेटा गिरफ्तार

कोलकाता : अभिनेत्री से भाजपा नेता व सांसद बनीं रूपा गांगुली के बेटे को दक्षिण कोलकाता के एक क्लब की दीवार में अपनी कार से टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. घटना गुरुवार की रात करीब सवा नौ बजे की है. भाजपा नेता के बेटे आकाश मुखोपाध्याय (21) कार से प्रिंस गुलाम मोहम्मद […]

कोलकाता : अभिनेत्री से भाजपा नेता व सांसद बनीं रूपा गांगुली के बेटे को दक्षिण कोलकाता के एक क्लब की दीवार में अपनी कार से टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. घटना गुरुवार की रात करीब सवा नौ बजे की है. भाजपा नेता के बेटे आकाश मुखोपाध्याय (21) कार से प्रिंस गुलाम मोहम्मद शाह रोड से गुजर रहे थे.

अचानक कार अनियंत्रित होकर रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब की दीवार से जा टकरायी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के के अनुसार उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 279, 427 (दूसरों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा), पीडीपीपी एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी) की धारा 3 और मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. गिरफ्तारी के बाद आकाश की चिकित्सीय जांच करायी गयी. यह जांच करने के लिए उनके खून का नमूना ले लिया गया कि कहीं वे शराब पीकर कार तो नहीं चला रहे थे. हालांकि पुलिस ने बताया कि चिकित्सीय जांच में यह पता चला है कि उन्होंने शराब नहीं पी रखी थी. आकाश को शुक्रवार अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत मेें रखे जाने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कार बहुत ही ज्यादा तेज गति से जा रही थी.

कार ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) की चारदीवारी पर टक्कर मारी, जिससे उसका एक हिस्सा गिर गया. कार चालक यानी आकाश उसके भीतर ही फंस गये थे. घटनास्थल के पास ही उनका घर है. उन्होंने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. उनके पिता तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.जानकारी के अनुसार आकाश विदेश में पढ़ाई करते हैं. छुट्टियों में वे कोलकाता आये थे.

मोदी को टैग कर गांगुली ने लिखा, ‘वह बिकाऊ नहीं’ :
भाजपा नेता रूपा गांगुली ने ट्वीट किया है. उसमें लोगों से इस मामले में राजनीति नहीं करने की अपील की है. उन्होंने लिखा, ‘कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाये व कोई राजनीति न की जाये. वे अपने बेटे से प्यार करती हैं और उनका ध्यान रखेंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ‘न वे गलत करती हैं, न गलत सहती हैं. वे बिकाऊ नहीं हैं’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें