चार को जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश कर लिया रिमांड पर
Advertisement
हत्याकांड में छह आरोपियों की गिरफ्तारी
चार को जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश कर लिया रिमांड पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) सायक दास ने दी यह जानकारी आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने बुधवार को धेमोमेन कोलियरी निवासी सह ईसीएल कर्मी बलकार सिंह की पुत्री अमरप्रीत कौर (17) हत्याकांड में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें से चार […]
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) सायक दास ने दी यह जानकारी
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने बुधवार को धेमोमेन कोलियरी निवासी सह ईसीएल कर्मी बलकार सिंह की पुत्री अमरप्रीत कौर (17) हत्याकांड में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें से चार को बुधवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष कोर्ट में पेश किया. एडीसीपी (सेंट्रल) सायक दास ने मंगलवार की देर शाम एसीपी (एपी) स्वपन दत्त तथा निरीक्षक (डीडी) देवज्योति साहा के साथ जांच की समीक्षा की.
एडीसीपी (सेंट्रल) श्री दास ने बताया कि 10 अगस्त को आसनसोल दक्षिण पीपी में गुमशुदगी की शिकायत के जांच शुरू की गयी थी. 12 अगस्त को अपहृता के पिता के मोबाइल फोन में संदेश के माध्यम से 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू की. प्राथमिक जांच के आधार पर छह लोगो की संलिप्तता सामने आई. इन लोगो ने संयुक्त रूप से अपहरण तथा हत्या को अंजाम दिया था. जिसमें से दो ने अहम भूमिका निभायी थी.
उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतका के मित्र विजय प्रसाद, उसके सहयोगी आकाश साह, उसकी मां दीपिका शाह और सुप्रियो बक्सी को गिरफ्तार किया गया है. दीपिका की बेटी आलिया शाह तथा दामाद प्रवीण राय को गिरफ्त में लेने का प्रयास जारी है. उनकी गिरफ्तारी शीघ्र हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिये उपयोग की गयी कार बरामद कर ली गई है. वह सुप्रियो बक्सी के घर के गैरेज से मिली है. कोर्ट में 14 दिनो की रिमांड की मांग की है. रिमांड पर लेने के बाद अपराध का रिकंस्ट्रकसन कराया जायेगा. पुलिस को गुमराह करने के लिये अपराधियो ने अमरप्रीत का मोबाईल का चिरकुंडा के लोकेशन पर लगा रखा था.
उन्होने बताया कि आकाश शाह तथा विजय प्रसाद ने अमरप्रीत के मोबाइल फोन में कॉल कर बलतोडिया में बस से उतार लिया. उसके बाद उसे आठ नंबर बस्ती इलाके के एक आवास में बंद कर रखा गया था. पुलिस सूत्रो के आधार पर पुलिस इस हत्या में संलिप्त सभी आपराधियो के पूर्व इतिहास को भी खंगाला जायेगा. सुप्रियो बक्सी तथा दीपिका शाह के बीच के संबंधों के बारे में भी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement