आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी में नये सत्र 2019-20 के लिए एमए, एमकॉम, एमएससी व अन्य स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ किये गये. दाखिला संबंधी सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन की जायेंगी. यूनिवर्सिटी स्तर से ऑनलाइन दाखिले संबंधी अधिसूचना पूर्व में जारी कर दी गयी है.
नये सत्र में दाखिले के लिए दाखिला कमेटी का गठन किया गया है. उम्मीदवारों को दाखिला संबंधी सारे दिशानिर्देशों का गंभीरतापूर्वक अनुसरण कर दाखिले के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया गया है. अपूर्ण, अनुचित एवं अस्पष्ट आवेदनों को पूर्णतया रद्द कर दिया जायेगा और इस पर कोई विचार नहीं किये जाने का सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया है.
स्टूडेंट्स 13 अगस्त मध्यरात्रि तक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. जिसके बाद मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. आवेदन में मिले दस्तावेजों की जांच के बाद 15 अगस्त को यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से दाखिले के लिए प्रथम मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से जारी प्रथम मेधा सूची को लेकर आवेदक 17 अगस्त तक संशोधन के लिए आवेदन कर सकेंगे. प्रथम मेधा सूची के संदर्भ में उम्मीदवार दाखिले के लिए 18 अगस्त तक ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.
यूनिवर्सिटी की ओर से दाखिला की दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन 19 अगस्त को किया जायेगा. दूसरी मेधा सूची के संदर्भ में उम्मीदवार 21 अगस्त तक संशोधन के लिए आवेदन कर सकेंगे. दूसरी मेधा सूची के तहत दाखिले के लिए ऑनलाइन भुगतान 22 अगस्त तक की जा सकेगा. कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने कहा कि 26 अगस्त से नये सत्र की कक्षाएं आरंभ की जायेंगी. दस्तावेजों का सत्यापन यूनिवर्सिटी में 26 एवं 27 अगस्त किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदक पांच चरणों में एडमिशन पोर्टल पर निजी ब्यौरा, पाठयक्रम और अध्ययन केंद्र का विवरण, शैक्षणिक ब्यौरे का विवरण, दस्तावेजों को अपलोड करना एवं भुगतान के प्रक्रिया के जरिये आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार दाखिला के लिए राशि का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे.
डिजिटलाइज्ड पद्धति से सभी ब्यौरों, दस्तावेजों का विवरण एवं भुगतान को सही पाये जाने के बाद उम्मीदवार को यूजर आइडी एवं पासवार्ड इमेल के जरिये या एसएमएस के जरिये भेजे जायेंगे.नये सत्र की कक्षाएं 26 अगस्त से आरंभ की जायेंगी.