दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में कार्यरत अधिकारी की पत्नी के साथ तृणमूल श्रमिक यूनियन के कर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. दुर्गापुर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने शिकायत थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि डीएसपी अधिकारी इस्पात नगर के सी जोन इलाके में रहते हैं. बीते सोमवार को अधिकारी की पत्नी घर में अकेली थी.
आरोप है कि उस दौरान तृणमूल ट्रेड यूनियन का समर्थक घर का मीटर रीडिंग करने हेतु प्रवेश किया. महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने मीटर रीडिंग करने के दौरान छेड़-छाड़ कर फरार हो गया था. तृणमूल श्रमिक नेता हिमांशु आस ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा लगाया जा रहा आरोप गलत है. पुलिस को इस मामले में सही तरीके से जांच करना चाहिए.