चेंगराबांधा : बीते 34 दिनों से बेटी घर से लापता है. पुलिस प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी उसका अता-पता नहीं चल पाया है. घटना मेखलीगंज ब्लॉक के 72 निज तरफ इलाके में हुई है. अनशनरत परिवार को आश्वासन देकर प्रशासन ने घर भेज दिया. मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है. उसे मंगलवार को अदालत में 14 दिनों के रिमांड पर भेज दिया है. मामले की छानबीन चल रही है.
जानकारी मिली है कि बीते पांच जून को अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए घर से निकली तनुश्री विश्वास (18) आज तक घर नहीं लौटी. उसके बाद सभी रिश्तेदारों के घर पर खोज की जा चुकी है. काफी तलाश के बाद बेटी नहीं मिलने से परेशान पिता गोविंद विश्वास ने मेखलीगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी.
परिवारवालों ने छह लोगों पर शक के आधार पर केस दर्ज करवाया है. लेकिन यह छह आरोपी कौन हैं. इस सवाल पर गोविंद विश्वास ने कहा कि उसकी पांच बेटियां व एक बेटा है. उसकी मझली बेटी के ससुरालवालों के साथ डेढ़ महीने पहले कुछ विवाद हुआ था. आरोप है कि उसी घटना का बदला लेने के लिए उसके ससुरालवालों ने तनुश्री को अगवा कर लिया. घटना के 34 दिन बीतने के बाद भी लड़की का पता नहीं चल पाया.
परेशान होकर परिवारवालों ने बीते गुरुवार से मेखलीगंज महकमा शासक कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया. मंगलवार को प्रशासन की ओर से आश्वासन व एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अनशन रद किया गया. आरोपी को आज मेखलीगंज महकमा अदालत में पेश कर 14 दिनों के जेल हिरासत में भेजा गया है. मामले की छानबीन चल रही है.