27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्ती कल्याण समिति के आंदोलन का नेताओं ने किया समर्थन

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के इस्पात नगर स्थित रविंद्र भवन सभागार में शनिवार की देर संध्या दुर्गापुर शिल्पांचल संलग्न बस्ती कल्याण समिति की ओर से आलोचना सभा का आयोजन किया गया.इस्पात नगर के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों की संख्या में बस्ती के में रहने वाले लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के इस्पात नगर स्थित रविंद्र भवन सभागार में शनिवार की देर संध्या दुर्गापुर शिल्पांचल संलग्न बस्ती कल्याण समिति की ओर से आलोचना सभा का आयोजन किया गया.इस्पात नगर के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों की संख्या में बस्ती के में रहने वाले लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं नेता उपस्थित हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस दौरान बस्ती के लोगों ने नेताओं के समक्ष जमीन का स्थायीकरण एवं पट्टे की मांग पर सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने सहमति जताई. इस्पात नगर से सटे रघुनाथपुर, कमलपुर, धोबी घाट सहित कई इलाके के सरकारी जमीनों पर पर लंबे अरसे से लोग निवास करते हैं. जमीन का मालिकाना के लिए बस्ती कल्याण समिति के बैनर तले लगातार आंदोलन कर रहे है लेकिन अभी तक हजारों परिवारों का जमीन का स्थायीकरण नहीं हो पाया है.
बस्ती कल्याण समिति के सोमा पोद्दार, कृष्णा राय आदि लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के वन विभाग के खाली जमीन पर लम्बे अरसे से घर बना कर किसी तरह निवास करते हैं. इस संदर्भ में माकपा के विधायक संतोष देवराय, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण राय ने कहा कि समिति का समर्थन समय आने पर किया जाएगा. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घुरयी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें