चुनाव प्रचार नहीं करने के बाद भी पार्टी के पक्ष में भारी मतदान
Advertisement
254 में 187 बूथों पर भाजपा की बढ़त
चुनाव प्रचार नहीं करने के बाद भी पार्टी के पक्ष में भारी मतदान एचसीएल की बंदी, सीएलडब्ल्यू की रूग्णता से था भारी आक्रोश पचगछिया के सात बूथों में से तीन पर बढ़त बना फैलायी सनसनी रूपनारायणपुर : आसनसोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बाराबनी विधानसभा के कुल 254 बूथों में से भाजपा को 187 बूथों, तृणमूल को […]
एचसीएल की बंदी, सीएलडब्ल्यू की रूग्णता से था भारी आक्रोश
पचगछिया के सात बूथों में से तीन पर बढ़त बना फैलायी सनसनी
रूपनारायणपुर : आसनसोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बाराबनी विधानसभा के कुल 254 बूथों में से भाजपा को 187 बूथों, तृणमूल को 65 बूथों, माकपा को एक बूथ पर बढ़त और भाजपा व माकपा को एक बूथ पर समान मत मिले. भाजपा को कुल 17875 वोटों की बढ़त मिली. वर्ष 2014 में भाजपा को मात्र 1400 मतों से बढ़त मिली थी. भाजपा को 79,281 और तृणमूल को 61,604 वोट मिले. माकपा को 11761 तथा कांग्रेस को 4232 मत मिले.
पांचगछिया के सात बूथों में से तीन पर भाजपा ने बढ़त बनायी. पिछले सभी चुनावों में यहां तृणमूल को ही अधिसंख्य मत मिलते हैं. एचसीएल बंद होने के बाद भी रूपनारायणपुर के पांच बूथों में से भाजपा ने तीन बूथों पर बढ़त बनाई. चित्तरंजन के 31 बूथों में से 27 पर भाजपा को बढ़त मिली. 10 बूथों पर तृणमूल सौकड़े तक नहीं पहुंच पाई. सालानपुर पंचायत समिति अंतर्गत 111 बूथों में से 95 पर भाजपा को बढ़त मिली. तृणमूल छह बूथों पर तिहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई. बाराबनी पंचायत समिति अंतर्गत 107 बूथों में से 62 बूथों पर भाजपा को बढ़त मिली.
तृणमूल विधायक विधान उपाध्याय पिछले दो बार से जीत दर्ज करते रहे हैं. भाजपा को विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाके में काफी बढ़त मिली है. चित्तरंजन के कुल 31 बूथों में भाजपा को 5084 और तृणमूल को 3538 मत मिले. भाजपा की बढ़त 1546 मतों की रही. 27 बूथों पर बढ़त मिली. तृणमूल 10 बूथों पर तिहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी.
रूपनारायणपुर के पांच बूथों में भाजपा को तीन और तृणमूल को दो बूथों पर बढ़त मिली. तृणमूल को 248 और भाजपा को 241 वोट मिले. सालानपुर पंचायत समिति क्षेत्र में भाजपा को 39454 और तृणमूल को 23570 वोट मिले. 15884 वोटों की बढ़त रही. जिला परिषद की दोनों सीट, पंचायत समिति और सभी ग्राम पंचायत पर तृणमूल का कब्जा है. कुल 111 बूथों में से भाजपा को 95 बूथों और तृणमूल को सिर्फ 16 बूथ पर ही बढ़त मिली. छह बूथों पर तृणमूल तिहाई का आंकड़ा तक नहीं पहुंची.माकपा सिर्फ नौ बूथ पर तिहाई का आंकड़ा पार कर पाई.
बाराबनी प्रखण्ड में भाजपा को 34502 और तृणमूल को 34050 वोट मिले. भाजपा को 452 वोटों की बढ़त मिल गयी. कुल 107 बूथों में से भाजपा को 62 और तृणमूल को 45 बूथों पर बढ़त मिली. भाजपा यहां दस बूथों पर तिहाई के आंकड़े पर नहीं पहुंच पाई. जबकि तृणमूल एक बूथ पर तिहाई का आंकड़े को नहीं छू पायी. माकपा सिर्फ सात बूथ पर ही तिहाई के आंकड़े पर पहुंची. पांचगछिया के सात बूथों में भाजपा को 2442 और तृणमूल को 2731 वोट मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement