परिजनों को सौंपने के लिए नॉर्थ थाने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
मामला दुर्गापुर का होने के कारण पुलिस अधिकारियों का आश्वासन
कोर्ट में पेश कर होगी कानूनी प्रक्रिया, शादी के 10 दिनों बाद फरार
आसनसोल : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना क्षेत्र से अपने प्रेमी संग विगत डेढ़ माह से लापता आसनसोल काखोया ग्राम की युवती ने मंगलवार को अपने प्रेमी संग आसनसोल नॉर्थ थाना में सरेंडर किया. युवती के परिजनों के कोकओवेन थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्झ कराई है. नॉर्थ थाना पुलिस ने दोनों को कोक ओवेन थाने में जाने का सुझाव दिया.
युवती को घर वापस लाने के लिए परिजनों सहित भारी संख्या में काखोया के ग्रामीणों ने थाने के समक्ष प्रदर्शन किया और युवती को सौंपने की मांग की. तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, पश्चिम बर्दवान बाउरी उन्नयन समिति के जिला संयुक्त सचिव समीर बाउरी, राना दे आदि ने नेतृत्व किया. पुलिस अधिकारी ने युवती के कोकओवेन थाने से कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद कानूनी प्रक्रियाओं के तहत परिजनों को सौंपे जाने का आश्वासन दिया.
ज्ञात हो कि काखोया ग्राम निवासी युवती का विवाह दो माह पहले कोकओवेन थाना निवासी युवक के साथ हुआ था. विवाह के दस दिनों के बाद ही युवती अपने पूर्व प्रेमी के साथ दुर्गापुर से लापता हो गयी थी. युवती के पति एवं परिजनों ने निकटवर्ती कोक ओवेन थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी.