दहेज मांगने, धोखाधड़ी कर विवाह रचाने की प्राथमिकी करायी वधू पक्ष ने
Advertisement
शादी रचाने पहुंचे पिता-पुत्र बड़ाबाजार से गिरफ्तार
दहेज मांगने, धोखाधड़ी कर विवाह रचाने की प्राथमिकी करायी वधू पक्ष ने सात दिनों की पुलिस रिमांड में गये दुल्हे राजा, पहले से ही थे शादीशुदा आद्रा : जिले की बड़ाबाजार थाना पुलिस ने दहेज मांगने तथा धोखा देकर विवाह करने के आरोप में कांकसा (दुर्गापुर) निवासी तपन पाल तथा उनके पुत्र देवाशीष पाल को […]
सात दिनों की पुलिस रिमांड में गये दुल्हे राजा, पहले से ही थे शादीशुदा
आद्रा : जिले की बड़ाबाजार थाना पुलिस ने दहेज मांगने तथा धोखा देकर विवाह करने के आरोप में कांकसा (दुर्गापुर) निवासी तपन पाल तथा उनके पुत्र देवाशीष पाल को गिरफ्तार किया.कांकसा निवासी तपन पाल अपने पुत्र देवाशीष पाल के साथ बड़ाबाजार थाना अंतर्गत नामुवाड़ा इलाके में स्थानीय युवती से विवाह करने पहुंचे थे.
बारात में 20 बाराती शामिल थे. जिस युवती से विवाह हो रहा था, उनके घर तपन अपने पुत्र को लेकर पहले भी एक बार आ चुके थे. उन्होंने अपने आप को रिटायर्ड सैन्यकर्मी बताया था. उन्होंने बताया था कि उनका पुत्र कोलकाता में अच्छे पद पर कार्यरत है. उन्होंने नियमों के तहत युवती को आशीर्वाद भी दिया.
शुक्रवार को स्थानीय लॉज में विवाह होना था. इसी बीच युवती को देवाशीष के बारे में कई जानकारी सोशल मीडिया तथा अन्य सूत्रों से मिली. उसने कहा कि देवाशीष शादी के पहले ही उनसे रुपया मांगा करता था. खोजबीन करने पर पता चला कि उसने पहले से ही विवाह कर रखा है और वहां भी काफी दहेज लिया है.
कई युवतियों के साथ उनका करीबी संपर्क रहा है. इसमें से कई युवतियों ने उसे फोन कर जानकारी दी. इसके बाद पिता-पुत्र को गिरफ्तार कराने की रणनीति बनाई गई. उन्होंने पूरी जानकारी स्थानीय पुलिस को दे रखी थी. देवाशीष तथा उसके पिता बारात के साथ जैसे ही पहुंचे, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया.
तपन पाल ने इसे बेबुनियाद आरोप बताते हुए झूठे मामलों में फंसाए जाने का दावा किया. तपन तथा देवाशीष को शनिवार को पुरूलिया जिला अदालत में पेश किया गया. सीजेएम कोर्ट ने तपन की जमानत मंजूर कर दी तथा देवाशीष को सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement