पांडेश्वर : मजदूर संगठन एचएमएस की ओर से पांडेश्वर क्षेत्र में कोलकर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर 4 मार्च को होने वाले हड़ताल को लेकर मदारबोनी के एचएमएस पार्टी कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रुप में गोगला पंचायत के उपप्रधान और पांडेश्वर झांझरा क्षेत्र एचएमएस कनभेनर गंगा गोस्वामी ने कहा कि एचएमएस मजदूर संगठन राज्य की टीएमसी सरकार की नीतियों का समर्थन करती है और कोलकर्मियों कि जायज मांगो को लेकर 4 मार्च को पांडेश्वर क्षेत्र में हड़ताल की नोटिस दिया गया है.
हड़ताल को सफल बनाने के लिये सभी श्रमिकों को एकजुटता के साथ सफल करना है. मदारबोनी कोलियरी में ट्रामर श्रमिकों के साथ जो प्रबंधन ने किया है उसका जवाब प्रबंधन को देना होगा. वर्षो से दूसरे पदनाम में कार्य कर रहे कर्मियों को उसका वास्तविक पदनाम देना होगा. खुटाडीह ओसीपी में वर्षो से कार्य कर रहे दो कर्मियों को उसका पदनाम देना होगा खदानों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करना होगा.
एचएमएस नेता देवाशीष मंडल गोसाईपद घोष ने भी हड़ताल को कर्मियो के हितों के लिये जायज बताया सभा को अनिल सिंह, श्रीराम राय सिंह, सुबोध मांझी, मदन प्रसाद सिंह, रामेश्वर कापर, स्वपन मुखर्जी, शंकरानन्द, सुरेश पांडेय आदि नेताओं ने अपने-अपने यूनिट में हड़ताल को सफलता का वायदा कर मीटिंग किया. वही हड़ताल की सफलता को लेकर खुटाडीह कोलियरी में पिनाकी बनर्जी के नेतृत्व में श्रमिक सभा का आयोजन किया गया.