बराकर : आयकर आयुक्त अखिलानंद खाल्को ने कहा कि सरकार को मिलनेवाले टैक्स की राशि से देश का विकास होता है. इसलिए इनका भुगतान देशहित में जरूरी है. टैक्स की राशि से ही हवाई अड्डे, नेशनल हाइवे, आधुनिक अस्पताल आदि बनते हैं. वे बराकर में बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के स्तर से गुरूवार को आयोजित टैक्स जागरूकता कैंप में व्यवसायियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि टैक्स भुगतान के बाद व्यवसायी तनाव मुक्त हो जाते है.
टैक्स चोरी कर बचना बहुत मुश्किल हैं. जीएसटी से बचना मुश्किल है. इसमें सभी टौक्सों को समाहित किया गया है. बराकर में मध्यम स्तरीय व्यवसायियों की संख्या काफी अधिक है. धारा 44 एडी के अनुसार दो करोड़ रुपये से राशि कम होने से सिस्टम के अनुसार छह फीसदी टैक्स है.
मार्च तक धारा 44 एडी एडवांस टैक्स देने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग से व्यवसायियों को कभी डरना नहीं चाहिए. विभागीय अधिकारी टैक्स भुगतान के नियमों की जानकारी व्यवसायी तक पहुंचा देंगे.