बाकुड़ा : बहु के पर प्रतिदिन अत्याचार करने, ठीक से खाना ना देने के चलते मौत होने पर लड़की के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का मामला बरजोड़ा थाना में दर्ज कराया है. इसके तहत पुलिस ने पति समेत सास व ससुर को गिरफ्तार कर मंगलवार को बांकुड़ा अदालत में पेश किया.
लडक़ी के मामा वामदेव दास के अनुसाए आसनसोल निवासी वर्षा घोषाल (24) एवं बरजोडा के रहने वाले विवेक घोषाल की आसनसोल में दोस्ती होने पर 2013 में दोनों ने शादी कर ली थी. दोनों परिवारों ने इसे मान लिया था. शादी के बाद से आसनसोल में रहने के दौरान दामाद वर्षा पर अत्याचार करता था. इसके बाद में दोनों बरजोड़ा में रहने लगे.
यहां भी दामाद और उसके सास व ससुर अत्याचार करते रहे. 23 जनवरी को वकील के माध्यम से खबर मिली की भांजी की मौत बांकुड़ा मेडिकल कालेज में हो गयी है. वह ठीक से पहचानी भी नहीं जा रही थी. अंगुली एवं माथे पर कटे निशान देखकर उसकी पहचान की गयी. घटना को लेकर दामाद विवेक घोषाल ,ससुर तरुण घोषाल एवं सास माना घोषाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया ।पुलिस के अनुसार वधु हत्या के आरोप में पति समेत सास एवं ससुर को गिरफ्तार किया गया था.