Advertisement
बर्दवान : दूध व्यवसायियों की हड़ताल होगी 18 से
बर्दवान : घोष एंड गाभी कल्याण समिति ने गौपालकों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी अनुमंडलों में दूग्ध संरक्षण केंद्र और बाजार स्थापित करने की मांग की. समिति ने कहा कि दूध की कीमत में वृद्धि, गौ पालकों को सुविधा देने सहित 20 सूत्री मांगो के समथ4न में आगामी 18 जनवरी से बेमियादी हड़ताल […]
बर्दवान : घोष एंड गाभी कल्याण समिति ने गौपालकों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी अनुमंडलों में दूग्ध संरक्षण केंद्र और बाजार स्थापित करने की मांग की. समिति ने कहा कि दूध की कीमत में वृद्धि, गौ पालकों को सुविधा देने सहित 20 सूत्री मांगो के समथ4न में आगामी 18 जनवरी से बेमियादी हड़ताल की जायेगी.
उन्होंने कहा कि मांगे पूरी न होने पर संसदीय चुनाव से पहले समिति स्पष्ट निर्णय लेगी. राज्य में मौजूद 38 फीसदी गौपालक मतदान का बहिष्कार करेंगे.
समिति के राज्य अध्यक्ष बाप्पादित्य घोष ने बर्दवान लायंस क्लब के सभागृह में आयोजित सांगठनिक बैठक के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने फसलों की उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकारी सहायक मूल्य देने की घोषणा की है. प्रत्यक्ष और परोक्ष रुप से राज्य मे 60 फीसदी लोग गौपालन से जुड़े हैं.
उन्होंने गौपालको को चुनाव में आरक्षण देने तथा दुग्ध उद्योग को लघु और कुटीर उद्योग में शामिल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पूर्व बर्दवान जिले में रोजाना दो करोड़ लीटर दुध का उत्पादन होता है. सिर्फ छाना यानी मिठाई के लिए 40 लाख लीटर की जरूरत पड़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement