Advertisement
दुर्गापुर :पुलिस हमलाकांड में तीन गये जेल, दो छूटे थाना से
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने इस्पात नगर के स्टील हाउस बस्ती में पुलिस पर किए गए हमले के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. सोमवार को तीन लोगों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान उनकी जमानत नामंजूर हो गई. उन्हें जेल भेज दिया गया. अगली सुनवाई 31 दिसंबर […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने इस्पात नगर के स्टील हाउस बस्ती में पुलिस पर किए गए हमले के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. सोमवार को तीन लोगों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान उनकी जमानत नामंजूर हो गई. उन्हें जेल भेज दिया गया. अगली सुनवाई 31 दिसंबर को होगी.
दो आरोपियों को थाना से ही जमानत दे दी गई. गिरफ्तार होनेवालों में बेनाचिटी विवेकानंद पल्ली निवासी जगरनाथ सरकार, स्टील हाउस बस्ती निवासी सत्य नारायण सिंह, मोहन सिंह, सौरभ सिंह एवं सोहन सिंह शामिल है. सौरव एवं सोहन को पुलिस ने सोमवार की दोपहर थाने से ही रिहा कर दिया.
उल्लेखनीय है कि रविवार को स्टील हाउस बस्ती में मवेशी चुराने आए दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी थी. उनके चंगुल से बचाने आई पुलिस के साथ स्थानीय लोगों का विवाद हो गया था. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement