13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणक्षेत्र बना दुर्गापुर, पुलिस-पब्लिक भिड़ंत, पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कथित मवेशी चोरों को कब्जे में लेने गयी पुलिस से लोगों की भिड़ंत ए-जोन फांड़ी प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मी घायल, 10 आरोपी हिरासत में गिरफ्तारी के भय से युवकों का पलायन, स्टील हाउस बस्ती में सन्नाटा दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत स्टील हाउस बस्ती में रविवार को कथित मवेशी चोरों को छुड़ाने गये पुलिसकर्मियों पर […]

  • कथित मवेशी चोरों को कब्जे में लेने गयी पुलिस से लोगों की भिड़ंत
  • ए-जोन फांड़ी प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मी घायल, 10 आरोपी हिरासत में
  • गिरफ्तारी के भय से युवकों का पलायन, स्टील हाउस बस्ती में सन्नाटा
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत स्टील हाउस बस्ती में रविवार को कथित मवेशी चोरों को छुड़ाने गये पुलिसकर्मियों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. हमले में ए-जोन फांड़ी प्रभारी सिद्धनाथ अधिकारी समेत 10 जवान घायल हो गये. पुलिस ने लाठी चार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा तथा दस लोगों को हिरासत में लिया.
पथराव एवं लाठीचार्ज के दौरान इलाका थोड़े समय के लिए रणक्षेत्र में बदल गया. इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. पुलिस ने अस्थाई कैंप की तैनाती की है. दूसरी ओर गिरफ्तारी के डर से स्टील हाउस बस्ती से युवकों का पलायन हो गया है तथा सन्नाटा पसर गया है.
उल्लेखनीय है कि स्टील हाउस बस्ती के अधिकांश निवासी दूध के व्यवसाय से जुड़े हैं. पिछले कई दिनों से बस्ती के समीप मैदानों से मवेशी की चोरी की घटनाएं घट रही थीं. जिससे कारण दूध विक्रेताओं में काफी आक्रोश था.
रविवार को भी बस्ती में मिनी ट्रक पर सवार होकर कुछ युवक आये थे. बाहरी लोग को देख स्थानीय लोगों को संदेह हुआ एवं उन्होंने उनसे पूछताछ शुरू कर दी.
मिनी ट्रक पर सवार युवक भागने लगे. इस दौरान दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया एवं उन पर मवेशी चोरी का आरोप लगाते हाथ पैर बांधकर सरेआम पिटाई शुरू कर दी. उन्हें कमरे में बंद कर दिया. इनमें पानागढ़ निवासी शेख आमिर उल एवं आकाश बाग शामिल थे.
लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ समय बाद पुलिस अधिकारी आये तथा दोनों युवकों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने इंकार कर दिया. इसके बाद विवाद बढ़ने लगा.
दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की एवं मारपीट होने लगी. स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. फांड़ी प्रभारी सिद्धनाथ अधिकारी समेत सिविक जवान एवं कांस्टेबल घायल हो गये. जख्मी पुलिस जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
दुर्गापुर थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा एवं स्थिति नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज किया. इसके बाद उपद्रवियों को खदेड़ा. 10 लोगों को हिरासत में ले लिया. स्थिति नियंत्रित होने के बाद दोनों युवकों को लेकर थाना पहुंची. दोनों से पूछताछ हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें