- पांडेश्वर में दो दिवसीय रंगामाटी उत्सव का आगाज
- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया उद्घाटन
Advertisement
पांडेश्वर : फुटबॉल, वॉलीबाल में खिलाड़ी दिखायेंगे अपनी प्रतिभा
पांडेश्वर में दो दिवसीय रंगामाटी उत्सव का आगाज प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया उद्घाटन पांडेश्वर : पांडेश्वर थाना पुलिस की ओर से स्थानीय रेल मैदान में आयोजित रंगामाटी उत्सव का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक सामादर और सर्कल इंस्पेक्टर एस सेन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा […]
पांडेश्वर : पांडेश्वर थाना पुलिस की ओर से स्थानीय रेल मैदान में आयोजित रंगामाटी उत्सव का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक सामादर और सर्कल इंस्पेक्टर एस सेन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि उत्सव में पंचायत स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है.
उन्होंने पांडेश्वर पुलिस की आयोजन के लिये भूरि-भूरि प्रशंसा की. सर्कल इंस्पेक्टर एस सेन ने कहा कि पुलिस जनता के साथ मधुर संबध बनाने के साथ उनके सुख दुःख में भी साथ रहती है. रंगामाटी उत्सव उसी का नमूना है. इसमें थाना क्षेत्र की सभी पंचायतों के फुटबॉल खिलाड़ियों को अपनी छिपी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया है.
थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा का थाना पुलिस सम्मान करती है और उत्सव के जरिये उनको प्रतिभा दिखाने के लिये प्रोत्साहित भी करती है. दो दिवसीय रंगा माटी उत्सव फुटबॉल और वॉलीबाल में प्रतिभा दिखाने के लिये देहाती खिलाड़ियों के एक अच्छा मंच है.
उद्घाटन के दौरान वैद्यनाथपुर पंचायत उपप्रधान बासु घोष, समिति कर्माध्यक्ष सन्तोष पासवान, प्रखंड बुद्धिजीवी मंच के महफूज आलम, सीताराम पंडित, पंचायत सदस्य सुषमा मिश्रा, थाना उपप्रभारी अजित कुंडू के साथ सोमेन बनर्जी समेत भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement