Advertisement
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दो दिवसीय पुरूलिया दौरा आज से, प्रशासन चौकस, हिंदीभाषियों को है काफी उम्मीद
आद्रा : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दो दिवसीय पुरूलिया दौरा मंगलवार से शुरू होगा. इसके लिये जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. मंगलवार ढाई बजे मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से पुरुलिया पहुंचेगी. पहले चरण में पुलिस लाइन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. मंत्री, विधायक, जिला परिषद […]
आद्रा : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दो दिवसीय पुरूलिया दौरा मंगलवार से शुरू होगा. इसके लिये जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. मंगलवार ढाई बजे मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से पुरुलिया पहुंचेगी. पहले चरण में पुलिस लाइन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. मंत्री, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, पंचायत समिति के अध्यक्ष, पंचायत प्रधान व उपप्रधान, नगरपालिका अध्यक्ष के साथ अन्य वरीय अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री जिले में राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़े कार्यों की प्रगति का ब्यौरा लेने के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. दूसरे चरण में शाम चार बजे बैटरी मैदान में मुख्यमंत्री हिंदी भाषियों के साथ बैठक करेंगी. उनकी सुविधाओं-असुविधाओं की जानकारी लेंगी. जिले से हजारों की संख्या में हिंदी भाषी लोग मुख्यमंत्री से रूबरू होकर अपनी समस्याएं रखेंगे.
मुख्यमंत्री के साथ रूबरू होने का मौका मिलने से हिंदी भाषियों में खुशी की लहर है. अगले दिन बुधवार दोपहर 12 बजे बलरामपुर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जिला तृणमूल अध्यक्ष सह मंत्री शांतिराम महतो ने सोमवार को सभा स्थल के साथ ही प्रशासनिक बैठक वाले स्थल का भी निरीक्षण किया.
मंत्री शांतिराम महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनसभा में रिकार्ड भीड़ होगी. लाखों की तादाद में लोग मुख्यमंत्री का भाषण सुनने आयेंगे. मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रशासनिक बैठक के बाद जिले के हिंदी भाषियों के साथ बैठक करेंगी. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हिंदी भाषियों की तमाम समस्याओं का समाधान करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement