25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालुरघाट दाड़ीभीट गोलीकांड : दक्षिण दिनाजपुर के डीआइ निलंबित

सवा साल पहले उत्तर दिनाजपुर से तबादला होकर आये थे अगले महीने नारायण चंद्र सरकार को होना है सेवानिवृत्त बालुरघाट : इस्लामपुर के दाड़ीभीट हाईस्कूल गोलीकांड की चपेट में दक्षिण दिनाजपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) नारायण चन्द्र सरकार भी चपेट में आ गये हैं. सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है. शुक्रवार शाम को […]

सवा साल पहले उत्तर दिनाजपुर से तबादला होकर आये थे

अगले महीने नारायण चंद्र सरकार को होना है सेवानिवृत्त

बालुरघाट : इस्लामपुर के दाड़ीभीट हाईस्कूल गोलीकांड की चपेट में दक्षिण दिनाजपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) नारायण चन्द्र सरकार भी चपेट में आ गये हैं.

सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है. शुक्रवार शाम को डीआइ के पास निलंबन की चिट्ठी पहुंची. फिलहाल जिला विद्यालय निरीक्षक (प्राथमिक) मृणाल कांति राय सिंह को माध्यमिक की भी जिम्मेदारी दी गयी है. उल्लेखनीय है कि करीब सवा साल पहले नारायण सरकार उत्तर दिनाजपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) थे. इसके बाद उनका तबादला दक्षिण दिनाजपुर हो गया था. आगामी दिसंबर महीने में वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सेवानिवृत्ति से ठीक पहले निलंबन होने से उन्हें गहरा झटका लगा है. वह पूरी तरह से टूट गये हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को उच्च अधिकारियों के पास ले जायेंगे.

उल्लेखनीय है कि गत 20 सितंबर को उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के दाड़ीभीट हाईस्कूल में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली चली थी जिसमें उस स्कूल के दो पूर्व छात्र मारे गये थे. इस घटना को लेकर अब भी इलाके में आक्रोश बना हुआ है. इसे देखते हुए सरकार ने अब स्कूल और शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू की है.

दाड़ीभीट हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक और सह प्रधान शिक्षक राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से निलंबित किये जा चुके हैं. इसके बाद अब दक्षिण दिनाजपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) को भी निलंबित कर दिया गया है. चर्चा है कि दाड़ीभीट हाईस्कूल के विवाद का सूत्रपात उसी समय हुआ था जब वह उत्तर दिनाजपुर में डीआइ थे.

स्कूल खुलने देने पर नहीं बन पायी सहमति, सीबीआइ जांच की मांग

इस्लामपुर : कालीपूजा के बाद दाड़ीभीट हाई स्कूल को खुलवाने के लिए सहमति बनाने के वास्ते उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है. गोलीकांड के डेढ़ माह बाद भी यह स्कूल नहीं खुल पाया है. शनिवार को इसी क्रम में इस्लामपुर के एसडीओ दाड़ीभीट पहुंचे. हालांकि उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा. मृत दोनों युवकों के परिवारवालों ने एसडीओ के समक्ष गोलीकांड की जांच सीबीआइ से कराने और आंदोलन के दौरान गिरफ्तार लोगों की बिना शर्त रिहाई की मांग रखी, जिसपर वे कोई आश्वासन नहीं दे सके.

इन परिवारों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक स्कूल खोलने नहीं दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राज्य के शिक्षा विभाग ने दाड़ीभीट हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक और सहायक प्रधान शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. स्कूल प्रबंध समिति को भंग कर दिया है. उसके बाद राज्य शिक्षा विभाग ने जिला प्रशासन को आगामी 10 नवंबर के भीतर प्रशासक नियुक्त कर स्कूल खुलवाने का निर्देश को दिया है. हालांकि अपने प्रथम प्रयास में महकमा प्रशासन निष्फल साबित हुए. एसडीओ ने बताया कि उन्होंने मृत युवकों के परिवारवालों से भेंट की और उन्हें स्कूल खोलने में सहयोग करने के लिए अनुरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें