Advertisement
छोटे उद्योगों के विकास पर सिनर्जी मीट अगले माह
आसनसोल : जिला स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा देने और नये उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों को बेहतर माहौल देने के लिए माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इन्टरप्राइजेज विभाग ने वीरभूम, पूर्व बर्दवान और पश्चिम बर्दवान जिले को लेकर 15 नवंबर को दुर्गापुर सिटी सेंटर में सिनर्जी मीट आयोजित करेगा. इस मुद्दे पर जिला प्रशासन ने […]
आसनसोल : जिला स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा देने और नये उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों को बेहतर माहौल देने के लिए माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इन्टरप्राइजेज विभाग ने वीरभूम, पूर्व बर्दवान और पश्चिम बर्दवान जिले को लेकर 15 नवंबर को दुर्गापुर सिटी सेंटर में सिनर्जी मीट आयोजित करेगा. इस मुद्दे पर जिला प्रशासन ने फॉस्बेक्की सहित जिले के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रशासन के सहयोगी विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को एडीडीए भवन के सभा कक्ष में बैठक हुयी.
अतिरिक्त जिलाशासक सह जिलाशासक (प्रभारी) खुर्शिद अली कादरी ने अध्यक्षता की. अतिरिक्त जिलाशासक अरिन्दम राय, दुर्गापुर के महकमाशासक डॉ श्रीकांत, फॉस्बेक्की के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, आसनसोल चेंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव अजय खेतान, जेपी डोकानिया, पश्चिम बंगाल सीमेंट इंडस्ट्री के पवन गुटगुटिया, रिफैक्ट्रीज एसोसिएसन के अशोक चक्रबर्ती आदि उपस्थित थे.
अतिरिक्त जिलाशासक श्री कादरी ने बताया कि 15 नवंबर को दुर्गापुर में तीन जिला को लेकर एमएसएमई विभाग द्वारा एक दिवसीय सिनर्जी मीट कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, संयुक्त सचिव, सचिव स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य तीन जिलों में उद्योग से जुड़ी समस्या, विनिवेश के लिए उपयुक्त माहौल के मुद्दे पर चर्चा होगी. सिनर्जी मीट से पहले गुरुवार को चेंबर प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे उनकी समस्या और सुझाव लिये गये.
इसकी सूची तैयार कर विभाग को भेजी जायेगी. विभाग अपने स्तर पर समस्या और सुझावों पर मीट में जानकारी देगा. फॉस्बेकी के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन मुख्य रूप से लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement