Advertisement
काल्पनिक मंदिर का मॉडल होगा आकर्षण का केंद्र
आसनसोल : चेलिडंगा आदि सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी इस वर्ष चेलिडंगा में आयोजित दुर्गापूजा मंडप में काल्पनिक मंदिर का निर्माण कर रही है. पूजा के 80 वर्ष पूरे होने पर कमेटी विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी. पहले स्थानीय लोगों ने सामान्य रूप से विधि विधान के साथ पंडाल बनाकर दुर्गापूजा आरंभ की थी. . बाद में चेलिडंगा […]
आसनसोल : चेलिडंगा आदि सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी इस वर्ष चेलिडंगा में आयोजित दुर्गापूजा मंडप में काल्पनिक मंदिर का निर्माण कर रही है. पूजा के 80 वर्ष पूरे होने पर कमेटी विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी. पहले स्थानीय लोगों ने सामान्य रूप से विधि विधान के साथ पंडाल बनाकर दुर्गापूजा आरंभ की थी. .
बाद में चेलिडंगा के विस्तार के साथ पूजा का स्वरूप भी बदलता चला गया ओर अब यहां वृहद स्तर पर पूजा का आयोजन होता है. पूजा में मेला व सांस्कृतिक आयोजन विशेष आकर्षण हैं. पूजा देखने के लिए दूर दराज के श्रद्धालूओं का आगमन होता है.
ग्रामीण परिवेश श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा
रूपनारायणपुर. बनजेमारी कोलियरी कॉलोनी में बनजेमारी कोलियरी सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी इस वर्ष गांव के दृश्य के थीम पर पंडाल तैयार कर रही है. 31वें वर्ष आयोजित दुर्गापूजा में पंडाल के अंदर मोर के पंख, आइसक्रीम स्टिक और कंडा के टुकड़ों से बेहतरीन कलाकारी की जा रही है.
छह लाख रुपये का पंडाल तापस हाजरा का रूपनारायणपुर डेकोरेटर बना रहा है. एक माह से 22 कारीगर लगे हुए हैं. एकचाला प्रतिमा होगी. चित्तरंजन के मूर्तिकार बुलन पाल इसे तैयार कर रहे है.
आलोक सज्जा मुख्य आकर्षण रहता है. डीबुडीह के समीर इलेक्ट्रिकल तीन लाख रुपये में कार्य कर रहा है. भव्य मेला का आयोजन होगा. श्रमिक हाजरी का बेसिक और डीए चंदा में देते हैं. 23 अक्तूबर को विसर्जन के दौरान आतिशबाजी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement