Advertisement
युवक ने की खुदकुशी, सड़क जाम
बांकुड़ा : युवक को आत्मदाह के लिये विवश करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर परिजन एवं निवासियों ने मिलकर मंगलवार सुबह पांच बजे बांकुड़ा-खातड़ा मार्ग को जाम कर दिया. खातड़ा एसडीपीओ विवेक वर्मा एवं आईसी सूर्यशंकर मंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद सुबह […]
बांकुड़ा : युवक को आत्मदाह के लिये विवश करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर परिजन एवं निवासियों ने मिलकर मंगलवार सुबह पांच बजे बांकुड़ा-खातड़ा मार्ग को जाम कर दिया. खातड़ा एसडीपीओ विवेक वर्मा एवं आईसी सूर्यशंकर मंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद सुबह दस बजे लोगों ने अवरोध हटाया.
पांच घंटे पथावरोध के कारण उक्त रूट में गाड़ियों की आवाजाही ठप होने से यात्रियों को भारी असुविधा हुयी. उल्लेखनीय है कि पिछले गुरूवार को चोर कहकर अपमानित किये जाने पर खातड़ा निवासी सनाउल खान (24) ने आत्मदाह कर लिया था. गंभीर हालत में उसे खातड़ा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गयी.
भारडीहार ग्राम निवासी सानाउल खा पेशे से वाहन चालक था. इलाके के शेख याकूत एवं उनके परिजनों ने वाहन चोरी के आरोप में पिछले दिनों उसकी पिटाई कर दी. बाद में याकूत आलम ने खातड़ा थाना में जाकर पुलिस से उसकी मौखिक शिकायत की. पुलिस ने दोनों पक्षों को लेकर सुलह करा दी. बाद में याकूत, उसके परिजन सानाउल को चोर कहकर व्यंग्य कसने लगे. चोर का ठप्पा लगने पर वह जिस मालिक की गाड़ी चलाता था, उसने भी उसे काम से हटा दिया.
अपमानित महसूस कर रहे सानाउल खान ने आत्मदाह कर लिया. परिजनों ने उसे बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में सानाउल के भाई सफिउल खान ने आत्महत्या के लिये विवश करने के आरोप में शेख याकूत आलम, जियाउल खान, सलमान खान, मजिला बीबी एवं मंदा बीबी समेत छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. सानाउल की मौत के बाद परिजनों ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पथावरोध किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement