Advertisement
बस-पिकअप वैन में भिड़ंत, दो की मौत, कई जख्मी
आद्रा : बलरामपुर-बागमुंडी सड़क पर हरिपालडी गांव के समक्ष बस और पिकअप वैन के आमने-सामने की टक्कर में पिकअप वैन चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई यात्री घायल हो गये. घायलों को जमशेदपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छह की हालत नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस ने […]
आद्रा : बलरामपुर-बागमुंडी सड़क पर हरिपालडी गांव के समक्ष बस और पिकअप वैन के आमने-सामने की टक्कर में पिकअप वैन चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई यात्री घायल हो गये. घायलों को जमशेदपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छह की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि पिकअप वैन बागमुंडी से पुरुलिया की ओर जा रही थी, जबकि यात्रियों से भरी बस बागमुंडी से पुरुलिया की ओर आ रही थी.
शुक्रवार सुबह 11 बजे हरिपालडी गांव के समक्ष दोनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. घटना में पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पिकअप वैन के चालक समीर महतो (45) एवं यात्री जागरण कर्मकार (40) की मौत हो गयी जबकि कई यात्री घायल हो गये. खबर पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बलरामपुर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
गंभीर हालत होने के कारण छह यात्रियों को जमशेदपुर के टीएमएच में भेज दिया गया. डॉक्टरों ने सभी की हालत नाजुक बतायी है. घटना के बाद बस चालक एवं खलासी फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement