Advertisement
गलसी में एनएच दो पर टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, शिशु समेत तीन लोगों की मौत
पानागढ़/बर्दवान : नेशनल हाइवे दो पर गलसी थाना अंतर्गत गली ग्राम के पास शुक्रवार को टायर फटने से अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी. हादसे में उसमें सवार एक शिशु समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. दो गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. कार […]
पानागढ़/बर्दवान : नेशनल हाइवे दो पर गलसी थाना अंतर्गत गली ग्राम के पास शुक्रवार को टायर फटने से अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी. हादसे में उसमें सवार एक शिशु समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. दो गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. कार में सात लोग सवार थे. मृतकों में कार चालक शेख सूरज (26), अजहर मल्लिक (24) तथा तमन्ना शेख (04) शामिल हैं.
गलसी के कोलकोल के नजदीक जयरामपुर के पीर साहब की मजार में सिन्नी चढ़ा कर गलसी थाना के सिमुलिया निवासी शेख मौसमी (19), उसका शौहर शेख सद्दाम (26) और आठ महीने का पुत्र सायन घर लौट रहे थे. मौसमी के बड़े भाई अजहर मल्लिक उर्फ अशरफ (24) और छोटा भाई मुसरफ मल्लिक (22), उसकी पत्नी बैशाखी (21) और ढाई साल का बेटा सौरभ तथा बड़ी बहन की चार साल की बेटी तमन्ना भी सवार थी. कार शेख सूरज चला रहा था. अचानक टायर फट गया तथा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में चालक, छोटे भाई तथा भतीजी की मौत हो गयी.
सूचना मिलते ही गलसी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय निवासियों की मदद से सबको बाहर निकाला. सभी को बीएमसीएच में दाखिल कराया गया. प्रत्यक्षदर्शी गैरेज मिस्त्री कमरुल हसन ने बताया कि कार काफी तेज गति से आ रही थी. टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement