17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान में कांवरियों से भरी बस ट्रक से टकरायी, दो लोगों की मौत

बर्दवान / पानागढ़ : कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) से निकले तथा कोलकाता जा रहे कांवरियों से भरी बस बुधवार की सुबह बर्दवान सदर थाना के सुकान्त पल्ली के पास नेशनल हाइवे दो पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गयी. बस में सवार दो महिला कांवरियों की मौत हो गयी, जबकि 25 कांवरिया […]

बर्दवान / पानागढ़ : कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) से निकले तथा कोलकाता जा रहे कांवरियों से भरी बस बुधवार की सुबह बर्दवान सदर थाना के सुकान्त पल्ली के पास नेशनल हाइवे दो पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गयी. बस में सवार दो महिला कांवरियों की मौत हो गयी, जबकि 25 कांवरिया घायल हो गये.
स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकाला तथा इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इनमें से पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है. संभवत: बस चालक को सुबह झपकी आ जाने से यह दुर्घटना घटी. पुलिस ने कांवरियों के परिजनों को सूचित कर दिया है. दोनों वाहनों को जब्त किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) से कांवरियों का जत्था बस से देवघर बाबा धाम आया था. बाबाधाम में जलाभिषेक करने के बाद सभी बस पर सवार होकर कोलकाता कालीघाट जा रहे थे. बर्दवान सदर थाना अंतर्गत सुकांतपल्ली के पास नेशनल हाइवे दो पर तेज गति से जा रही बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गयी. कांवरियों का कहना है कि संभवत: बस चालक को झपकी आ गयी तथा बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी. टक्कर के बाद यात्रियों की चीख पुकार शुरू हो गयी. वहां मौजूद स्थानीय निवासियों ने घायल यात्रियों को बस से निकालना शुरू किया.
घायल कांवरियों में पांच की हालत गंभीर
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अधिकारी भी बल के साथ पहुंचे. ढाई दर्जन घायल यात्रियों को बस से निकाल कर बीएमसीएच में दाखिल कराया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद दो को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें से पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मृतकों तथा घायलों के परिजनों से संपर्क कर रही है.
बीएमसीएच सूत्रों ने बताया कि अस्पताल मे 13 कांवरियां इलाजरत है. 10 घायल कांवरियों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया जबकि दो को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया है. मृतकों में सुनयना देबी (64) और मीरा देबी (40) शामिल हैं.
घायल कांवरिया साक्षी चौहान तथा दिलीप कुमार ने कहा कि बस चालक को उन्होंने रात में बस न चलाने को समझाया था. लेकिन उसने रात में ही बस चलाने का निर्णय लिया. संभवत: झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें