10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : टीएमसी ने मनाया काला दिवस, निकाली रैली

आसनसोल : असम मे तृणमूल सांसदो के शिष्टमंडल को रोके जाने तथा उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में शनिवार को राज्यव्यापी काला दिवस अभियान के तहत वार्ड संख्या 43 अंतर्गत आश्रम मोड स्थित पार्टी कार्यालय से काला बैंच पहनकर रैली निकाली गयी. रैली पूरे वार्ड में परिक्रमा करने के बाद पुन: कार्यालय के समक्ष […]

आसनसोल : असम मे तृणमूल सांसदो के शिष्टमंडल को रोके जाने तथा उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में शनिवार को राज्यव्यापी काला दिवस अभियान के तहत वार्ड संख्या 43 अंतर्गत आश्रम मोड स्थित पार्टी कार्यालय से काला बैंच पहनकर रैली निकाली गयी. रैली पूरे वार्ड में परिक्रमा करने के बाद पुन: कार्यालय के समक्ष आकर समाप्त हो गयी. इसमें तृणमूल जिला कमेटी के महासचिव रवि उल इस्लाम, जावेद इकबाल, सोमनाथ मुखर्जी, रोबिन साव, काशीनाथ दास आदि उपस्थित थे.
श्री इस्लाम ने कहा कि असम में एनआरसी की सूची लगाकर रातो रात 40 लाख लोगो को धूसपैठिया करार दिया गया. इसके विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश टीएमसी के सांसदो का शिष्टमंडल हालात का जायजा लेने के लिए असम जा रहा था. एयरपोर्ट पर महिला सांसदो के साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसके विरोध में राज्यव्यापी काला दिवस के रूप में प्रतिवाद रैली निकाली गयी. इसी के तहत आसनसोल के वार्ड 43 के पार्टी कार्यालय से रैली निकाली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें