Advertisement
नाराज निवासियों ने किया पथावरोध, प्रदर्शन
रानीगंज : नीगंज के वार्ड नंबर 37 के यादवपाड़ा, गोराईपाड़ा एवं गोपालबांध सरवाना क्षेत्र के निवासियों ने बिजली की मांग पर बुधवार को रानीगंज से महावीर कोलियरी जाने वाले मुख्य मार्ग को अवरोध कर प्रदर्शन किया. इसीएल ने इन इलाकों में चार दिनों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. इसीएल प्रबंधन के इस कदम […]
रानीगंज : नीगंज के वार्ड नंबर 37 के यादवपाड़ा, गोराईपाड़ा एवं गोपालबांध सरवाना क्षेत्र के निवासियों ने बिजली की मांग पर बुधवार को रानीगंज से महावीर कोलियरी जाने वाले मुख्य मार्ग को अवरोध कर प्रदर्शन किया. इसीएल ने इन इलाकों में चार दिनों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. इसीएल प्रबंधन के इस कदम से नाराज लोगों ने मेयर तथा रानीगंज थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप समस्या के समाधान की मांग की है.
प्रदर्शनकारी कृष्णा मंडल, निर्मला साव ने बताया कि स्थानीय गौरी सिंह तथा रंजीत सिंह ने उनके मोहल्ले में इसीएल से आपूर्ति की जाने वाली बिजली साजिश के तहत काट दी है. इस कारण गर्मी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. घर में गर्मी के कारण रहना मुश्किल हो रहा है. शिकायत जब स्थानीय वार्ड काउंसलर श्यामा उपाध्याय से करने जाते हैं तो उनके देवर अर्जुन उपाध्याय दुर्व्यवहार करते हैं. निर्मला साव ने बताया कि पिछले दिन जब बिजली आपूर्ति कराने में उनसे हस्तक्षेप की मांग की गयी तो उन्होंने संजय गुप्ता से साथ मिलकर मेरे बेटे जितेंद्र साव की पिटायी कर दी. इसके पूर्व स्थानीय निवासी अमित तिवारी के साथ भी मारपीट की गई थी.
मोहल्ले के अन्य लोगों ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन की मिलीभगत से यहां खाली क्वार्टरों को हजारों रुपए लेकर बेचा जा रहा है. चार हजार रूपये लेकर बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. अर्जुन तथा संजय के विरुद्ध जनहस्ताक्षर कर रानीगंज थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गयी है. मेयर से भी लिखित शिकायत की गयी है.
पथावरोध, प्रदर्शन की खबर पाकर ईसीएल के कुनुस्टोरिया एरिया के कुछ अधिकारी मोहल्ले में पहुंचे और बताया कि प्रबंधन ने बिजली नहीं काटी है. स्थानीय कुछ लोगों ने ही लाइन काट दी है. मोहल्लावासी चाहे तो लाइन जोड़कर चालू कर सकते हैं. लेकिन मोहल्लावासी इस मांग पर अड़े रहे कि पहले स्थानीय वार्ड पार्षद श्यामा उपाध्याय को मोहल्ले में आकर लोगों से बात करनी होगी, इसके बाद ही लाइन चालू होगी. मोहल्लेवासियों का आरोप है कि वे जब भी किसी कार्य को लेकर पार्षद श्यामा में कार्यालय में जाते हैं तो वह नदारद रहती है. मोहल्ले में प्रतिदिन दो घंटे बैठ कर वार्डवासियों के सरकारी कार्यालय से संबंधित कार्यों को संपादित करना होगा.
इधर, अर्जुन उपाध्याय ने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप सरासर गलत है. उन्होंने बताया कि पिछले दिन यादवपाड़ा, गोराई पाड़ा में ईसीएल की लाइन काट दिये जाने से काफी संख्या में मोहल्लावासी कार्यालय पहुंचे थे. उनमें से एक नशे की हालत में था. उसने जबरन लाइन चालू करने की बात कही. मना करने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. उसकी इस हरकत को देखकर उसे कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया. उन्होंने बताया कि कार्यालय जनता की समस्या के समाधान के लिये बना है न कि जनता के साथ मारपीट करने के लिये. आरोप पूरी तरह से झूठ तथा बेबुनियाद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement