Advertisement
डीएसपी में नयी यूनियनों के गठन की अटकलें हुईं तेज
दुर्गापुर : तृणमूल समर्थित आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ पडियाल को नियुक्त किए जाने के बाद दुर्गापुर के विभिन्न कल कारखानों में नए सिरे से ट्रेड यूनियन गठित होने की संभावना प्रबल हो गयी है. प्लांटो में नयी ट्रेड यूनियन गठित करने के लिए जिलाध्यक्ष का पुरानी ट्रेड यूनियनों के साथ मनमुटाव होना भी तय […]
दुर्गापुर : तृणमूल समर्थित आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ पडियाल को नियुक्त किए जाने के बाद दुर्गापुर के विभिन्न कल कारखानों में नए सिरे से ट्रेड यूनियन गठित होने की संभावना प्रबल हो गयी है. प्लांटो में नयी ट्रेड यूनियन गठित करने के लिए जिलाध्यक्ष का पुरानी ट्रेड यूनियनों के साथ मनमुटाव होना भी तय माना जा रहा है.
आने वाला समय ही यह बतायेगा कि जिलाध्यक्ष पुरानी यूनियनों को साथ लेकर काम करते है अथवा नयी ट्रेड यूनियन गठित करेंगे. डीपीएल, ग्रेफाइट, अंगदपुर औद्योगिक क्षेत्र, कमलपुर के साथ-साथ दुर्गापुर स्टील प्लांट में अब तक पुरानी ट्रेड यूनियनें ही अपने-अपने प्लांट में श्रमिकों के अधिकार की रक्षा के लिए काम कर रही हैं. पुरानी यूनियनें किसी भी कीमत पर अपना वर्चस्व कम करने के मूड में नहीं दिख रही हैं.
मंगलवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट में पुरानी यूनियनों का नेतृत्व कर रहे प्रभात चटर्जी ने प्लांट का दौरा किया एवं यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. प्रभात चटर्जी के प्लांट में आने से पुरानी यूनियनों के प्रतिनिधियों का उत्साह चरम पर था. प्रभात दा को लेकर यूनियन के प्रतिनिधियों ने ‘आमरा आची, आमरा ही थाकबो ‘ का स्लोगन भी लगाया. वहीं, दूसरी ओर मंगलवार शाम 13 नंबर वार्ड के मेनगेट लिंक पार्क इलाके में श्रमिकों ने बैठक का आयोजन किया.
अध्यक्षता ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ पड़ियाल ने किया. बैठक में डीएसपी के सेंटर प्लांट एवं एसपी यार्ड में कार्यरत ठेका श्रमिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं जिला अध्यक्ष को प्लांट की समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान श्री पड़ियाल ने श्रमिकों को 21 जुलाई के बाद आंदोलन के लिए तैयार रहने का आदेश दिया. नयी ट्रेड यूनियन गठन को लेकर भी सहमति व्यक्त की. विश्वनाथ पड़ियाल ने कहा कि यूनियन श्रमिकों को उनका अधिकार दिलाने के लिए बनी है. प्लांटों में पुरानी यूनियनों का भी सहयोग लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement