Advertisement
नुरूद्दीन रोड से निकली पारिवारिक रथ यात्रा
आसनसोल : आसनसोल नुरूद्दीन रोड निवासी बनर्जी परिवार के घर में पिछले साठ वर्षों से पारिवारिक रथ यात्रा निकालने की परंपरा है. नुरूद्दीन रोड स्थित बनर्जी परिवार के मंदिर से प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा एनएस रोड स्थित मौसी के घर के लिए रवाना हुई. रथ यात्रा में परिवार के सभी महिला पुरूष सदस्य, श्रद्धालू […]
आसनसोल : आसनसोल नुरूद्दीन रोड निवासी बनर्जी परिवार के घर में पिछले साठ वर्षों से पारिवारिक रथ यात्रा निकालने की परंपरा है. नुरूद्दीन रोड स्थित बनर्जी परिवार के मंदिर से प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा एनएस रोड स्थित मौसी के घर के लिए रवाना हुई. रथ यात्रा में परिवार के सभी महिला पुरूष सदस्य, श्रद्धालू नाचते-गाते हरि कीर्तन करते शामिल हुये.
परिवार के वरिष्ठ सदस्य तरूण बनर्जी ने कहा कि विगत साठ वर्षों से रथयात्रा की परंपरा है. शिक्षा व काम-काज के सिलसिले में घर से बाहर रहने वाले सभी सदस्य रथ यात्रा पर घर आते हैं और हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं. नुरूद्दीन रोड स्थित उनके मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा का आकर्षक श्रृंगार किया गया. आरती, भजन, कीर्तन के बाद दोपहर को रथ राहालेन, थाना रोड, मुखर्जी लेन से होकर एनएस रोड स्थित मौसी के घर पहुंचे. कीर्तन,भजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement