28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधवा को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में बाप-बेटी गिरफ्तार

बर्दवान : पूर्व बर्दवान के गलसी थाना अंतर्गत सांको गांव में पुलिस ने विधवा को आत्महत्या के लिये विवश करने के आरोप में बाप-बेटी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम जलालुद्दीन खान उर्फ मुक्तो और रेक्सोना खातून बताये जा रहे हैं. दोनों इसी गांव के निवासी हैं. पुलिस ने खानो गांव से दोनों को […]

बर्दवान : पूर्व बर्दवान के गलसी थाना अंतर्गत सांको गांव में पुलिस ने विधवा को आत्महत्या के लिये विवश करने के आरोप में बाप-बेटी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम जलालुद्दीन खान उर्फ मुक्तो और रेक्सोना खातून बताये जा रहे हैं. दोनों इसी गांव के निवासी हैं. पुलिस ने खानो गांव से दोनों को गिरफ्तार कर बर्दवान अदालत में पेश किया.
अदालत के सीजेएम रतन कुमार गुप्ता ने 17 जुलाई तक उसे न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया. पुलिस ने बताया कि चार वर्ष पहले जहानारा शेख के पति का निधन हो गया. नौकरी की खातिर उसका बेटा बाहर रहता है. जलालुद्दीन अक्सर जहानारा को कुप्रस्ताव दे रहा था. उसने इसका विरोध किया तो जलालुद्दीन ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी.
जहानारा ने जलालुद्दीन की बेटी को उसके करतूतों के बारे में बताया. बेटी ने फोन पर उसके बेटे से बातचीत की. उसने उससे कहा कि उसके पिता आंटी से निकाह करना चाहते हैं. बेटा ने इसमें कोई एतराज नहीं जताया, उसने भी इस पर सहमति जता दी.
बेटे की सहमति ने जहानारा को भीतर से तोड़ दिया. अपमानित महसूस करते हुये जहानारा ने छह मार्च को गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के भाई जहांगीर खान ने थाने में शिकायत की है कि उनकी बहन ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है.
जलालुद्दीन और उसकी बेटी ने उसे खुदकुशी के लिये बाध्य कर दिया.
गलसी थाने में शिकायत दर्ज की गयी. कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस आधीक्षक से गुहार लगायी गयी. पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण बर्दवान सीजेएम अदालत में मामला दर्ज किया. अदालत ने घटना की पड़ताल करने के लिये गलसी थाना प्रभारी को आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें