Advertisement
कॉलेज में दाखिले के लिए मांगे रुपये, दो गिरफ्तार
कोलकाता : महानगर स्थित एक कॉलेज में एक युवक का दाखिला करवाने के लिए उसके चाचा से जबरन रुपये मांगने और धमकाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम रितेश जायसवाल (23) और लाल साहेब गुप्ता (25) हैं. रितेश उल्टाडांगा थाना इलाके के केएम रोड का रहनेवाला है, […]
कोलकाता : महानगर स्थित एक कॉलेज में एक युवक का दाखिला करवाने के लिए उसके चाचा से जबरन रुपये मांगने और धमकाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम रितेश जायसवाल (23) और लाल साहेब गुप्ता (25) हैं. रितेश उल्टाडांगा थाना इलाके के केएम रोड का रहनेवाला है, जबकि लाल साहेब टाला थाना अंतर्गत बीटी रोड का निवासी है.
पुलिस के अनुसार संजीव दास (50) ने गत शुक्रवार को श्यामपुकुर थाने में जबरन रुपये मांगे जाने का आरोप लगाते हुए रितेश, लाल साहेब व अन्य कुछ युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की जांच कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग की अपराध दमन शाखा करने लगी. आरोपियों को गत शुक्रवार को कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से कुछ दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement