Advertisement
धोबियों के लिए मेयर से वाटर टैंक की मांग
रानीगंज : रानीगंज के वार्ड नंबर 89 के माकपा पार्षद आरिज जलेस ने रानीगंज शहर में धोबियों के लिये स्थायी रूप से वाटर टैंक बनाने की मांग मेयर को पत्र देकर की है. श्री जलेस ने बताया कि रानीगंज में लगभग 50-60 धोबी परिवार है. ये साहिबबांध, हलदर बांध समेत कुछ अन्य तालाबों में कपड़ा […]
रानीगंज : रानीगंज के वार्ड नंबर 89 के माकपा पार्षद आरिज जलेस ने रानीगंज शहर में धोबियों के लिये स्थायी रूप से वाटर टैंक बनाने की मांग मेयर को पत्र देकर की है. श्री जलेस ने बताया कि रानीगंज में लगभग 50-60 धोबी परिवार है. ये साहिबबांध, हलदर बांध समेत कुछ अन्य तालाबों में कपड़ा धोते थे.
लेकिन तालाब मालिकों ने डिटर्जेंट तथा कपड़े की गंदगी से प्रदूषण का हवाला देते हुये उनका कपड़ा धोना बंद कर दिया. ऐसी स्थिति में अब वे राजाबांध तालाब में कपड़ा धो रहे हैं. लेकिन जलकुंभी भरे होने के कारण यह तालाब उनके लिये अनुकूल नहीं है. उन्हें मोहल्ले के नलों पर थोड़ा-थोड़ा कर कपड़ा धोना पड़ रहा है. यह इनके लिये परेशानी का सबब बना हुआ है. पानी की व्यवस्था नहीं होने कारण इनके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का प्रश्न खड़ा हो गया है.
साहेब बांध इलाके में मौजूद दुर्गा, तपन ने कहा कि वर्षों से जिन तालाबों में कपड़ा धोते थे, उनके मालिकों ने केमिकल रिएक्शन तथा डिटर्जेंट के कारण तालाब के प्रदूषित होने के डर से कपड़े की धुलाई वहां बंद कर दी. ग्राहकों के कपड़े अब नल के पानी से धो रहे हैं. लेकिन ऐसे में एक दिन में अधिक कपड़ा नहीं धो पाते हैं. थोड़ा-थोड़ा करके कपड़ा धोना पड़ता है. व्यवसाय संकट में है. हमलोगों ने पार्षद आरीज जलेश से पानी की व्यवस्था करने की मांग की है. हमें खुशी है कि उन्होंने हमारी बात मेयर तक पहुंचाई. विश्वास है कि निगम शीघ्र ही स्थायी रूप से वाटर टैंक की व्यवस्था करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement