बीरभूम.
जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब दुबराजपुर नगरपालिका के वार्ड छह स्थित कालूपाड़ा के मोरल तालाब से एक मां और उसकी दो वर्षीय बेटी के शव बरामद किए गए. शव मिलने की खबर के बाद पूरे इलाके में तनाव और शोक का माहौल बन गया.लापता होने के दो दिन बाद मिला सुराग
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान माला हाजरा(25) और उसकी बेटी रिष्टि हाजरा(दो वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों मंगलवार से लापता थीं. परिजनों ने उनकी काफी तलाश की थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली थी. इसके बाद दुबराजपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. गुरुवार सुबह स्थानीय निवासियों ने मोरल तालाब में शव तैरता देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची दुबराजपुर पुलिस ने पहले माला हाजरा का शव बरामद किया. इसके बाद तालाब में तलाश के दौरान जाल डालकर बच्ची रिष्टि हाजरा का शव निकाला गया. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेज दिया है.हर पहलू से जांच का दावा
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना है, आत्महत्या है अथवा, किसी अन्य कारण से घटना हुई, सभी पहलुओं की छानबीन में पुलिस लग गयी है. माला हाजरा के पति चेन्नई में नौकरी करते हैं, जिससे मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय पार्षद भास्कर रूज ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गये थे, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

