बीरभूम.
जिले के नानूर थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक ही रात दो मंदिरों में चोरी की घटनाओं से इलाके में तनाव फैल गया. सुबह घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर नानूर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित कर जांच शुरू की. स्थानीय लोगों के अनुसार चोरों ने दोनों मंदिरों से दानपेटी की नकदी, मंदिर का घंटा और प्रतिमा के आभूषण चुरा लिये. घटनाओं के सामने आते ही गांव में आक्रोश बढ़ गया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठे. ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की. पुलिस ने मामले की जांच का भरोसा दिया और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया. पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन तेज कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

