11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में पैर जमाने के लिए मांगी मन्नत

पानागढ़ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरूवार को 11 बजे कोलकाता से वीरभूम हेलीकाप्टर से पहुंचे. उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे. हेलीपैड पर उतरने के बाद जिला के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजू बनर्जी, जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष रामकृष्ण राय, जिला भाजपा पर्यवेक्षक समीरन साहा ,काला सोना मंडल समेत अन्य नेताओं […]

पानागढ़ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरूवार को 11 बजे कोलकाता से वीरभूम हेलीकाप्टर से पहुंचे. उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे. हेलीपैड पर उतरने के बाद जिला के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजू बनर्जी, जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष रामकृष्ण राय, जिला भाजपा पर्यवेक्षक समीरन साहा ,काला सोना मंडल समेत अन्य नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.
इस दौरान हेलीपैड के चारों तरफ हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक, कार्यकर्ता श्री शाह को देखने के लिए उपस्थित थे. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उन्होंने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उपस्थित लोगों ने उनके जयकारे लगाये. श्री शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुबह से ही चाक-चौबंद थी.
श्री शाह यहां से कार से तारापीठ मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचने पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तारामय मुखोपाध्याय ने पुष्पगुच्छ देकर उनका जोरदार स्वागत किया. तत्पश्चात करीब आधे घंटे तक मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर में सेवारत पुरोहित उपस्थित थे. विधिवत रूप से विशेष पूजा की गई. पूजा की सामग्री तथा श्रृंगार मंदिर कमेटी की ओर से उपलब्ध कराया गया. मंदिर के प्रवेश द्वार के पूर्व भाग में ढाकियों ने ढाक बजाकर श्री शाह का स्वागत किया. पुलिस तथा केंद्रीय बल ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे.
मंदिर कमेटी ने दिया भेंट
पूजा अर्चना करने के बाद बाहर निकलने पर तारापीठ मंदिर कमेटी ने अमित शाह को मां तारा की तस्वीर भेंट स्वरूप दी. इस दौरान मां तारा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तारामय मुखोपाध्याय, रवि मुखर्जी, पुलक चटोपाध्याय आदि उपस्थित थे. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह ने माता के दरबार में माथा टेककर बंगाल में भाजपा का परचम लहराने की मन्नत मांगी.
पूजा-अर्चना के बाद अमित शाह ने तारापीठ के पास ही तारापुर गांव स्थित सरस्वती शिक्षा मंदिर विद्यालय में पार्टी के जिला नेताओं को लेकर संगठनिक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ कमेटी बनाने पर विशेष बल दिया. जनसंपर्क बढ़ाने की नसीहत दी.
इस दौरान अमित शाह ने उपस्थित जिला नेताओं को सांगठनिक गतिविधि को लेकर कई निर्देश दिये. इसके बाद वे यहां से पुनः हेलीकॉप्टर से पुरूलिया के लिये रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें