Advertisement
डीआरएम ने सम्मानित किया माह के सितारों को
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के कर्मचारी द्वारा उसके कार्य क्षेत्र पर किये जा रहे अच्छे कार्य को मान्यता देने के उद्देश्य से जून के लिए “माह का सितारा” पुरस्कार सोमवार को प्रदान किया गया. मंडल रेल प्रबंधक के कक्ष में संपन्न बैठक में मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने सभी चयनित कर्मी को माहभर […]
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के कर्मचारी द्वारा उसके कार्य क्षेत्र पर किये जा रहे अच्छे कार्य को मान्यता देने के उद्देश्य से जून के लिए “माह का सितारा” पुरस्कार सोमवार को प्रदान किया गया. मंडल रेल प्रबंधक के कक्ष में संपन्न बैठक में मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने सभी चयनित कर्मी को माहभर में उनके अच्छे कार्य की प्रशंसा के तौर पर प्रशस्ति -पत्र और 500 रूपये नकद पुरस्कार प्रदान किया.
सभी पुरस्कृत कर्मियों को बधाई देते हुए उन्होंने आशा जतायी कि यह मासिक पुरस्कार साथी रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें भी प्रेरित भी करेगा तथा दैनिक कार्यालयीन कार्य के निष्पादन में उनका सर्वोत्तम सामने लायेगा. उन्होंने कहा कि बदले में इससे कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में स्वस्थ प्रतिस्पर्दा आरंभ होगा. इससे कार्यालयीन कार्यों का और अधिक निष्ठापूर्ण और त्वरित निपटान का मार्ग प्रशस्त होगा. आरके बरनवाल( अपर मंडल रेल प्रबंधक) और अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे.
स्वास्थ्य सेवा गतिविधियों की निगम सचिव ने की समीक्षा: आसनसोल. नगर निगम मुख्यालय के मिटींग हॉल में निगम इलाकों में स्वास्थ्य व सफाई परिसेवाओं के मुद्दे पर निगम सचिव प्रलय सरकार की अध्यक्षता में सेनिटेशन इंस्पेक्टरों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुयी. निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस, आलम व दसों बोरो कार्यालयों के एसआई, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे. सचिव श्री सरकार ने निगम इलाकों में सफाई की स्थिति का जायजा लिया और विभागीय अधिकारियों को सफाई बनाये रखने और बरसात में सफाई, किटनाशकों का छिडकाव का निर्देश दिया.
उन्होंने निगम अंतर्गत स्वास्थ केंद्रों पर स्वास्थ्य परिसेवाओं, चिकित्सा की स्थिति आदि की जानकारी ली और स्वास्थ परिसेवा को बेहतर करने का निर्देश दिया. निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आलम ने कहा कि हैल्थ सेंटरों को बरसात और मौसमी बिमारियों से लोगों को जागरूक करने, सर्वे कार्यों को नियमित और बेहतर करने का निर्देश दिया गया.
परीक्षा में गड़बड़ी करती गिरफ्तार, रिहा: बर्दवान. बर्दवान थाना पुलिस ने कांस्टेबल पद में नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा मे गड़बड़ी करने के आरोप में मौमिता सोरेन को गिरफ्तार किया. जमालपुर थाना अंतर्गत पर्वतपुर की वह निवासी है. पुलिस ने काला रंग से लिखा मल्टीपुल च्वाइस उत्तरपर्चा भी उसके पास से जब्त किया. आरोपी को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया. कोर्ट ने उसे जमानत दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement