10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस जानवर के 19 बच्‍चों को देखकर महिला की निकली चीख

पानागढ/बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना अंतर्गत दाउडाडांगा ग्राम में सुमित सरकार के घर में खाट के नीचे विषाक्त सर्प के 19 सपोले मिलने की घटना से घरवालों, पड़ोसियों में दहशत है. बच्चे को दूध पिलाने के दौरान अजीब आवाज सुनकर उनकी पत्नी ने खाट के नीचे झुककर देखा तो उसके रोंगटे खड़े […]

पानागढ/बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना अंतर्गत दाउडाडांगा ग्राम में सुमित सरकार के घर में खाट के नीचे विषाक्त सर्प के 19 सपोले मिलने की घटना से घरवालों, पड़ोसियों में दहशत है. बच्चे को दूध पिलाने के दौरान अजीब आवाज सुनकर उनकी पत्नी ने खाट के नीचे झुककर देखा तो उसके रोंगटे खड़े हो गये. डर के मारे वह चीख पड़ी.
चीख सुनकर घर के सदस्य दौड़कर कमरे में आये, देखा तो खाट के नीचे 19 सांप के बच्चे रेंग रहे हैं. घरवालों ने पड़ोसियों की मदद से वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग के कर्मियों ने सपोलो को बरामद कर घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. सुमित ने बताया कि पत्नी जब बच्चे को दूध पिलाने के लिए खाट पर बैठी थी, तभी साईं साईं की आवाज सुनकर उसने इधर-उधर नजर दौड़ाई. लेकिन कुछ नजर नहीं आने के बाद भी आवाज सुनकर खाट के नीचे झुक कर देखा तो चीख उठी. उसकी चीख सुनकर हम सब दौड़े-दौड़े कमरे में पहुंचे.
एक साथ 14 सांप के बच्चे मौजूद थे. इधर-उधर कुछ सांप के बच्चे भटक रहे थे. कुल 19 सांप के बच्चों को बरामद किया गया है. इस घटना के बाद घर के लोगों के साथ पड़ोसियों में भी आतंक है. घटना को लेकर इलाके के लोगों का कहना है कि बरसात के पूर्व इलाके में सांपो की बढ़ती तादाद इसका प्रमाण दे रही है. घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें