19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वभारती विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज, सीएम पहुंचीं

बोलपुर : विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह के लिए मंच तैयार है, जिसे शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना संबोधित करेंगे. मोदी केंद्रीय विश्वविद्यालय के ‘आचार्य’ या कुलाधिपति हैं. संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को हसीना के साथ भारत और बांग्लादेश के सांस्कृतिक संबंधों के […]

बोलपुर : विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह के लिए मंच तैयार है, जिसे शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना संबोधित करेंगे. मोदी केंद्रीय विश्वविद्यालय के ‘आचार्य’ या कुलाधिपति हैं.
संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को हसीना के साथ भारत और बांग्लादेश के सांस्कृतिक संबंधों के प्रतीक ‘बांग्लादेश भवन’ का उद्घाटन करेंगे और वहां एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर उपसंभाग में स्थित शांति निकेतन में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह मोदी का विश्वविद्यालय का पहला दौरा है. आखिरी बार 2008 में संस्थान के कोई कुलाधिपति दीक्षांत समारोह में मौजूद थे. तब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वहां का दौरा किया था.
उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को सड़क मार्ग से शांतिनिकेतन पहुंचीं. देर शाम उन्होंने विश्वभारती के उपकुलपति तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वह राज्य सरकार के भवन में ठहरी हुई हैं.
समारोह में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी भी शामिल होंगे.
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी तथा शेख हसीना सबसे पहले विश्वकवि रवींद्र नाथ टैगोर के सृजनकक्ष उदयन में जायेंगे तथा उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद दोनों दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. समारोह में शेख हसीना को सम्मानित किया जायेगा. इसके पहले पूर्व से निर्धारित पुरस्कार सम्मान को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया है.
दीक्षांत समारोह के बाद शांतिनिकेतन परिसर में बांग्लादेश भवन का उद्घाटन होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी धनबाद के लिए रवाना हो जायेंगे. वहां वे सिंदरी खाद कारखाना का शिलान्यास करेंगे.
हसीना के सम्मान में आज रात्रिभोज देंगे राज्यपाल
कोलकाता : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सम्मान में शुक्रवार को राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन किया है. इस रात्रिभोज में शेख हसीना की बहन रेहाना सिद्दिकी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी. राजभवन सूत्रों के अनुसार, प्रोफेसर अनिसुज्जमां, प्रोफेसर रफिकुल इसलाम, प्रोफेसर अख्तरज्जमां सहित कई गणमान्य लोग डिनर में उपस्थित रहेंगे.
पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर विमान बंद्योपाध्याय, वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, तृणमूल कांग्रेस के सुब्रत बक्शी, माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, आलिया विश्वविद्यालय व रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ-साथ राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी सहित तमाम लोग डिनर में शिरकत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें