Advertisement
गुम होने का डर नहीं, डिजी लॉकर में सुरक्षित रहेंगे प्रमाणपत्र
आसनसोल : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) से 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के अंत तक होने की संभावना है. रिजल्ट की घोषणा के बाद मार्कशीट तथा अन्य प्रमाण पत्रों का हार्ड कॉपी कुछ दिन बाद मिलेगी. इसके साथ ही अब उन्हें प्रमाण पत्र गुम होने का भी डर नहीं होगा. […]
आसनसोल : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) से 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के अंत तक होने की संभावना है. रिजल्ट की घोषणा के बाद मार्कशीट तथा अन्य प्रमाण पत्रों का हार्ड कॉपी कुछ दिन बाद मिलेगी. इसके साथ ही अब उन्हें प्रमाण पत्र गुम होने का भी डर नहीं होगा.
यदि डिजी लॉकर एकाउंट हो तो अपने प्रमाण पत्र को सुरक्षित रख सकेंगे. इसमें मौजूदा सत्र के साथ ही पिछले कुछ वर्षो के दौरान उत्तीर्ण विद्यार्थी भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. हालांकि यह सुविधा सीआइएससीइ बोर्ड के विद्यार्थियों को भी उपलब्ध है.
यह सुविधा प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अपना डिजी लॉकर बनाना होगा. डिजी लॉकर की सुविधा प्राप्त करना आसान है. इसके लिए मोबाइल फोन नंबर जरूरी है. यूजर नेम तथा पासवर्ड क्रिएट करने के अलावा एक वन टाइम पासवर्ड के माध्यम से मोबाइल नंबर का सत्यापन किया जायेगा. इस तरह डिजी लॉकर एकाउंट तैयार हो जायेगा.
सीबीएसइ के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीबीएसइ बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए डिजी लॉकर की सुविधा उपलब्ध है. विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छी सुविधा है. जिसमें प्रमाण पत्रों के गुम होने की चिंता नहीं होती. सत्यापन या कहीं प्रस्तुत करने में भी आसानी होती है. यथासंभव पिछले कुछ वर्षो के दौरान उत्तीर्ण विद्यार्थी भी इसका लाभ ले सकते हैं या नहीं, यह देखना होगा.
मोबाइल पर भी उपलब्ध है डिजी लॉकर
डिजी लॉकर एकाउंट बनाने के बाद विद्यार्थी चाहे तो इसका अतिरिक्त लाभ भी ले सकते हैं. चाहे तो मोबाइल फोन के गुगल प्ले स्टोर के माध्यम से डिजी लॉकर एंड्रॉयड एप को डाउनलोड कर सकेंगे. उसके बाद 10वीं और 12वीं के मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट समेत अन्य प्रमाण पत्र मोबाइल फोन पर भी रख सकते हैं.
यह है डिजी लॉकर
डिजी लॉकर एक ऐसा एप है, जिसमें अपने प्रमाण पत्रों के साथ ही अन्य कागजात भी रखे जा सकते हैं. इस तरह अपने प्रमाण पत्रों के साथ ही ड्राइविंग सर्टिफिकेट जैसे अन्य कागजात को सॉफ्ट कॉपी के रूप में साथ रखा जा सकता है. जरूरत के अनुसार उसे प्रस्तुत या उसका ऑनलाइन सत्यापन भी कराया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement