सीतारामपुर. विभिन्न मुद्दों पर संसद में विभिन्न विपक्षी राजनीतिक पार्टियों द्वारा संसद की गतिविधियों को बाधित रखने तथा जनता की राशि का दुरूपयोग किये जाने के विरोध में भाजपा के राष्ट्रब्यापी उपवास अभियान के तहत गुरुवार को नियामतपुर बाजार में भाजपा कार्यकत्र्ताओ ने एकदिवसीय अनशन किया.
वक्ताओ ने कहा कि संसद का पूरा सत्र विपक्षी पार्टियों ने बाधित किये रखा. जिसके कारण कई महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी नहीं मिल सकी. इससे विकास तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्य बाधित होंगे. जनता का करोड़ों रूपये का नुकसान अलग से हुआ. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ पूरे राज्य में पार्टी ने अनशन करने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि राज्य की तृणमूल सरकार जान गयी है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराने से तृणमूल की बुरी तरह से हार होगी. जिसके कारण किसी भी विरोधी पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका जा रहा है.
पुलिस और आपराधिक तत्वों द्वारा खून बहाया जा रहा है. लोकतंत्र समाप्त करने की कोशिश हो रही है. लोगो से मतदान करने का लोकतांत्रिक अधिकार छीना जा रहा हैं. खूनी हिंसा कर लोकतंत्न की हत्या की जा रही हैं. जिला नेता मधुसूदन मंडल, संतोष वर्मा, इबरार अहमद, मोहमद नसीम, धनजय रॉय, अमित मुखर्जी, अमित गोराई, अमित घोष, रवि सिंह, विजय साव, सत्यजीत दास, आदित्य नारायण, विशाल माजी, पुष्पा दास सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे.
