अपराधियों के खिलाफ संजीदगी से अभियानमें लगी कमीश्नरेट पुलिस को नित नये साक्ष्य मिल रहे हैं तथा जांच का दायरा सीमित न रह कर उड़ीसा से लेकर झारखंड तक पहुंचने लगा है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस इलाके को नेशनल नेटवर्क से जोड़ कर रखा है अपराधियों ने.
Advertisement
टाटा के कुख्यात अखिलेश से जुड़े तार
अपराधियों के खिलाफ संजीदगी से अभियानमें लगी कमीश्नरेट पुलिस को नित नये साक्ष्य मिल रहे हैं तथा जांच का दायरा सीमित न रह कर उड़ीसा से लेकर झारखंड तक पहुंचने लगा है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस इलाके को नेशनल नेटवर्क से जोड़ कर रखा है अपराधियों ने. आसनसोल : हीरापुर थाना इलाके […]
आसनसोल : हीरापुर थाना इलाके में सक्रिय अपराधियों तथा आर्म्स सप्लायरों के तार जमशेदपुर (झारखंड) के कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह से जुड़ने लगे हैं. हीरापुर थाना पुलिस जितनी सघनता के साथ अपराधियों के संबंधों को खंगाल रही है, प्याज के छिलके की तरह हर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. अपराधियों का नेटवर्क इस कदर फैला है कि इसे जड़ से उखाड़ना चैलेंज बनता जा रहा है.
हीरापुर थाना कांड संख्या 04/2018 में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार तथा नौ दिन की पुलिस रिमांड में रहे अमरजीत सिंह उर्फ मोगली ने पूछताछ में पुलिस अधिकारियों को बताया कि ध्रुबडंगाल निवासी बलबीर सिंह उर्फ टिंकू पाजी उसे ओड़िसा ले गया था और कुख्यात सुपारी किलर बिपिन स्वाईन से उसका परिचय कराया था. बलबीर टाटानगर के साकची इलाके का निवासी है और वह यहां अपने ससुराल ध्रुबडंगाल में रहता है. पुलिस ने गुरु वार की रात को बलबीर के ससुराल में छापामारी की, लेकिन वह पूरे परिवार के साथ गायब मिला. संभवत: उसे अनरजीत की गिरफ्तारी तथा अपवे संबंधों के खुलासा होने की सूचना मिल गयी थी.
ध्रुवडंगाल में रह रहे बलवीर ने मिलाया था अनरजीत को विपिन स्वाइन से
साकची निवासी बलवीर रह रहा था ससुराल में, अखिलेश का था सहयोगी
झारखंड पुलिस का दबाव बढ़ने के बाद जुड़ा था सुपारी किलर विपिन से
रैकी की बात स्वीकार की बिभू, संदीप ने
इधर आसनसोल नॉर्थ थाना में नारकोटिक एंड ड्रग्स साईकोथरोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत गिरफ्तार तथा चार दिन की पुलिस रिमांड में गंजाम ओड़िसा निवासी बिभु जाना और संदीप पांडे उर्फ सोनू ने पुलिस को बताया कि सुपारी किलर बिपिन स्वाईन ने उन दोनों को आसनसोल में विभिन्न इलाको की रैकी करने के लिए भेजा था. प्राथमिक चरण में उन्हें पुलिस तंत्र, पुलिस अधिकारियों की गतिविधि, पुलिस के नेटवर्क तथा सुरक्षा तंत्र का ब्यौरा तैयार करना था. शिकार की सूचना बाद में देने की बात थी.
अमरजीत के बैंक खाते का मांगा ब्यौरा
बिभु और संदीप के गिरफ्तार होते ही अमरजीत इलाके से फरार हो गया था. पुलिस ने जाल बिछाकर उसे हरामडीह इलाके में लाकर पाईप गन और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस अभी तक अमरजीत का असली मोबाइल फोन बरामद नहीं कर पायी है. जिसका वह इक्सरहां उपयोग करता था. हालांकि उसने कबूल किया कि बिपिन का पैसा उसके एसबीआई मुर्गासोल शाखा के बैंक खाते में ट्रांसफर होता था. जांच में पुलिस को पता चला कि अमरजीत के बैंक खाते में काफी मोटी रकम का लेन-देन हुआ है.
पुलिस ने एसबीआई मुर्गासोल शाखा में अमरजीत के बैंक खाते का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया है. ताकि यह पता चल सके कि खाते में कब-कब, कहां-कहां से पैसा आया? कहां- कहां पैसा ट्रांसफर किया गया है. कहां और कब, किस एटीएम से कितना पैसा निकाला गया है? उपलब्ध कराने के लिए बैंक ने एक सप्ताह का समय लिया है.
बिभू और संदीप की मोबाइल की जांच
बिभु और संदीप ने 16 दिसंबर को आसनसोल आने के बाद स्थानीय किन किन लोगों से बात की, कहां- कहां गये, यह सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस दोनों के पास से बरामद तीन मोबाइल फोनों को खंगाल रही है. बिभु और संदीप को सुपारी किलर बिपिन ने ओडीसा से आसनसोल में 16 दिसंबर को भेजा. दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें कोई टारगेट नहीं दिया गया था. टारगेट उन्हें कुछ दिन बाद मिलनी थी और कार्य को पूरा कर वे लोग यहां से निकल जाते.
बलबीर का संबंध अखिलेश गैंग से
प्रारंभिक जांच में पुलिस को सूचना मिली है कि बलवीर की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. वह टाटानगर शहर के साकची का निवासी है. शुरूआती दौर में वह कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह के गिरोह से जुड़ा था. अखिलेश सिंह पर रंगदारी, हत्या सहित कुल 56 आपराधिक मामले दर्ज है. बलबीर के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जब सिंहभूम जिला पुलिस ने अखिलेश सिंह गिरोह पर दबाब बनाना शुरू किया तो बलबीर सिंह वहां से शिफ्ट हो गया.
उसने हीरापुर थाना अंतर्गत ध्रुवडंगाल को अपना शरणस्थली बनाया, ससुराल होने के कारण यह स्थान उसके लिए काफी सेफ था. यहां शरण लेने के बाद उसने उड़ीसा के कुख्यात सुपारी किलर विपिन स्वाइन से जुड़ा. उसने कोयलांचल में अपना नेटवर्क बनाना शुरू किया. इसी क्रम में उसने अमरजीत को अपने साथ जोड़ा. वह अधिकांश समय अपने ससुराल ध्रुबडंगाल में ही रहता था. पुलिस जल्द ही बलबीर की तलाश में टाटानगर भी जायेगी. बलबीर के गिरफ्तार होने से पुलिस को इलाके के अनेकों आपराधिक मामलों में खुलासा होने की संभावना है.
मामला क्या है
आसनसोल नार्थ थाना पुलिस ने मंगलवार की रात को उडीसा राज्य के कुख्यात सुपारी किलर बिपिन स्वाईन के दो सहयोगी बिभु जाना और संदीप पांडे को रेल पार इलाके से गिरफ्तार किया. उन्होंने लक्खीसराय (बिहार) निवासी और इलाके में दर्जनों मामले का वांटेड आरोपी निहाल अंसारी ऊर्फ नानका के रेल पर स्थित ससुराल में पनाह लिया था.
उन्होंने खुद को कंबल के व्यवसायी बताया था. वे 16 दिसंबर को आसनसोल आये थे. इनकी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्त में लिया. छानबीन करने पर इनके पास से गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने इन पर एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज किया. बाद में उडीसा में इनपर हत्या, डकैती सहित अनेकों गंभीर आरोपों का मामला दर्ज होने की जानकारी मिली. इनके ही बयान पर बिपिन के स्थानीय सहयोगी अमरजीत सिंह उर्फ मोगली को लोडेड पाइपगन के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कई चौंकानेवाले खुलासे हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement