रानीगंज : केंद्र सरकार के एफआरडीआई बिल के खिलाफ गुरुवार को रानीगंज में डीवाइएफआई ने पोस्टऑफिस डॉल्फिन मैदान से जुलूस निकाला. बैंक ऑफ इंडिया एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर नुक्कड़ सभा की गयी. संगठन की तरफ से संजय प्रमाणिक ने कहा कि केंद्र सरकार यदि इस बिल को पारित करेगी तो आम लोगों को काफी परेशानी होगी.
उनका जमापूंजी डूब सकती है. बैंक पूंजीपतियों को व्यवसाय के लिये लोन के रूप में बड़ी रकम देंगे. व्यवसाय में हानि होने पर ये बैंक को पैसे नहीं लौटायेंगे. खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा. बैंक में पैसा सुरक्षित रखने के लिये बिल में बदलाव की जरूरत है. केंद्र सरकार तस्वीर साफ करे कि िबल पारित होने के बाद आम जनता की जमा पूंजी िकतनी सुरक्षित रहेगी. बिल के लागू होने से बैंकों से लोगों का विश्वास खत्म होगा. लोग बैंकों में पैसा रखने के बजाय ज्वेलरी एवं रीयल स्टेट में निवेश करने को मजबूर हो जायेंगे. मौके पर िदव्येंदू मुखर्जी, सागर बनर्जी ने भी वक्तव्य प्रस्तुत रखे.